scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीनी बंदरगाह पर छह महीने से फंसे भारतीय जहाज, ड्रैगन ने दिया ये जवाब

चीन में भारतीय जहाज
  • 1/5

एक बार फिर से चीन का भारत विरोधी कदम सामने आया है. चीनी बंदरगाह के बाहर दो भारतीय मालवाहक जहाज पिछले छह महीने से फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा कि कुल 39 भारतीयों के साथ दो मालवाहक जहाज चीनी जल में लंगर डाले हुए हैं क्योंकि उन्हें अपने माल को उतारने की अनुमति नहीं मिली. (ANI File Photo)

चीन में भारतीय जहाज
  • 2/5

दरअसल, भारतीय जहाज चीन के हेबेई स्थित उत्तरी प्रांत में जिंगटांग और कॉफिडियन के चीनी बंदरगाहों से पानी में फंसे हुए हैं. चालक दल के सदस्य जहाज के यहां पहुंचने के बाद से ही तत्काल राहत का इंतजार कर रहे हैं. दोनों जहाजों को माल उतारने की अनुमति नहीं मिल रही है. (File Photo)

चीन में भारतीय जहाज
  • 3/5

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि हम समझ रहे हैं, भारतीय जहाजों के वहां पहुंचने के बाद कुछ अन्य जहाज वहां पहुंचे थे और उनको कार्गों को खाली कर वापस भी लौट चुके हैं. इसके कारण स्पष्ट नहीं हैं. 

Advertisement
चीन में भारतीय जहाज
  • 4/5

उधर चीन ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि चीनी बंदरगाहों पर फंसे दो जहाजों का चीन और भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों से कोई लिंक नहीं है. यह कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से हुआ है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को कहा कि चीन में क्वारंटाइन को लेकर सब चीजें स्पष्ट है.

चीन में भारतीय जहाज
  • 5/5

उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ संपर्क में है और उनके अनुरोधों पर प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ उन्हें जरूरी सहायता भी प्रदान की गई है. वहीं चालक दल को बदलने को लेकर वांग ने कहा कि जहां तक मुझे पता है क्वारंटाइन को लेकर मीटिंग के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement