scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'

'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 1/7
नारी देह को लेकर रवैया बदले जाने की मांग दुनिया भर में छोटे-बड़े आंदोलन चल रहे हैं. घूरती नजरों और फब्‍ति‍यों को सम्‍मान और सत्‍कार में बदलने की बात भी होती रहती है. इसी कड़ी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्राओं ने ब्‍लॉग और सोशल मीडिया के जरिये एक नई पहल की है, जिसे embodyindia का नाम दिया गया है.
'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 2/7
यह तस्‍वीर असल में एक कवायद है, औरतों के लेकर रवैया बदलने की. छात्र-छात्राएं साइनबोर्ड पर मैसेज लिखकर खड़ी हैं. जाहिर तौर पर ये संदेश उस खास वर्ग को केंद्र में रखकर लिखे गए हैं, जो महिलाओं के देह को एक वस्‍तु की तरह देखते हैं. इन तस्‍वीरों को ब्‍लॉग और फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है और नारी देह को लेकर चर्चा-ए-आम का मंच तैयार किया गया है.

'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 3/7
भारतीय छात्रों के इस समूह का कहना है कि महिला  के शरीर पर सिर्फ उसका अधि‍कार है और उसके कपड़े किसी को निमंत्रण देने के लिए नहीं हैं.

Advertisement
'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 4/7
इस ग्रुप ने फेसबुक पर 'US India Initiative' के नाम से पेज बनया है और फेसबुक यूजर्स से अनुरोध किया है कि वे उनकी मुहिम का हिस्‍सा बनें. इसके लिए फेसबुक पेज पर टिप्‍पणि‍यां आमंत्रित की गई हैं. साथ ही लोगों से इस ओर अपनी तस्‍वीर भी शेयर करने के लिए कहा गया है.
'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 5/7
इस पहल के तहत कमेंट्स और फोटो शेयर करते वक्‍त हैशटैग #embodyindia का इस्‍तेमाल करने की बात कही गई है.
'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 6/7
हार्वर्ड में भारतीय छात्रों के इस समूह ने एक ब्‍लॉग भी बना रखा है. इसका पता harvardindiainitiative.wordpress.com है. ग्रुप का कहना है कि वह लोगों द्वारा शेयर किए गए सबसे अच्‍छी तस्‍वीरों और कमेंट्स को अपने ब्‍लॉग पर शेयर करेगा.

'स्कर्ट ऊंची नहीं, आपकी सोच नीची है'
  • 7/7
ग्रुप ने लिखा है, 'आप चाहे दुनिया के किसी भी हिस्‍से में रहते हों. आप आंदोलन से जुड़ने के लिए आमंत्रित हैं. लोगों को अपने ब्‍लॉग से जोड़ना हमारे लिए सम्‍मान की बात होगी.'
Advertisement
Advertisement