scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ईरानी कमांडर ने हमास की पीठ थपथपाई, कहा- इजरायल को तोड़ दिया

Iran Gaza Strip isarael
  • 1/11

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल पर हमला करने को लेकर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की तारीफ की है. यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में संघर्ष होने के बाद से हमास लगातार इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है जिसे ईरान के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने सराहा है. 

(फोटो-AP)
 

 Iran Gaza Strip isarael
  • 2/11

सेंट्रल तेहरान में फिलिस्तीनियों के पक्ष में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हए जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल पर निशाना साधा और हमास की तारीफ की. जनरल हुसैन सलामी ने कहा, 'आज हम फिलिस्तीन के एक नए जन्म को देख रहे हैं...वो (हमास) मिसाइलों से लड़ रहे हैं.' हमास के रॉकेट हमलों की जवाबी कार्रवाई में इजरायल भी हवाई हमले कर रहा है.  

(फोटो-Getty Images)

Iran Gaza Strip isarael
  • 3/11

जनरल हुसैन सलामी ने कहा, 'एक नया इजरायल भी उभरा है, जो टूटा हुआ है, निराश है, जिसने खुद पर भरोसा खो दिया है.' जनरल हुसैन सलामी के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने बताया, 'इजरायल और कमजोर हुआ है जबकि फिलिस्तीन उतना ही मजबूत और ताकतवर बनकर उभरा है.'
(फोटो-Getty Images)
 

Advertisement
Iran Gaza Strip isarael
  • 4/11

जनरल हुसैन सलामी का यह बयान उस समय सामने आया है जब कहा जा रहा है कि ईरान हमास को मदद मुहैया करा रहा है जिससे वो इजरायल को मजबूती से टक्कर दे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट हमास को सिर्फ हथियार ही नहीं बल्कि मिसाइल आदि तैयार करने वाली टेक्नोलॉजी, डिजाइन और फार्मूला भी मुहैया करा रहा है.  

(फोटो-Getty Images)

Iran Gaza Strip isarael
  • 5/11

जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि हमास के रॉकेट दागने के चलते पिछले हफ्ते इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स निलंबित कर दी गई थीं. रॉकेट हमलों के चलते यह पहली बार हुआ.  

(फोटो-Getty Images)

Iran Gaza Strip isarael
  • 6/11

ईरान के सैन्य कमांडर ने कहा, 'इजरायलियों के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ फिलिस्तीनियों के लिए नहीं है, बल्कि दुनिया के अहंकार के खिलाफ मुसलमानों की लड़ाई का प्रतीक है.' 

(फोटो-Getty Images)

Iran Gaza Strip isarael
  • 7/11

इजरायली सेना का दावा है कि पिछले 10 दिनों में गाजा से इजरायल की तरफ चार हजार रॉकेट दागे गए हैं. इजरायल पर हमास के रॉकेट हमले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें एक पांच साल का बच्चा और 16 साल की एक बच्ची भी शामिल है. सैकड़ों घायल भी बताए जा रहे हैं.  

(फोटो-Getty Images)
 

Iran Gaza Strip isarael
  • 8/11

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले में अब तक 219 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. मरने वालों में 60 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. इस बीच, गुरुवार तड़के इजराइल ने फिर गाजा पट्टी में कई हवाई हमले. इसमें जिसमें कम से कम एक फिलिस्तीनी मारा गया और कई अन्य घायल हो गए.

(फोटो-AP)

Iran Gaza Strip isarael
  • 9/11

शुक्रवार को गाजा में सीजफायर की घोषणा हो गई है. उम्मीद है कि दस दिनों से जारी हिंसा का अब अंत हो जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के हमास शासकों के खिलाफ अटैक कम करने के अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया था. नेतन्याहू ने कहा था कि जब तक जरूरत पड़ेगी, तब तक हमास पर हमले जारी रहेंगे.

(फोटो-AP)

Advertisement
 Iran Gaza Strip isarael
  • 10/11

गुरुवार को हुए हमले में गाजा सिटी के मध्य शहर दिएर अल-बलाह और दक्षिण शहर खान युनूस विस्फोटों की आवाज से गूंज उठे. खान युनूस में कम से कम पांच मकान ध्वस्त हो गए. इजरायली सेना ने बताया कि उसने हमास कमांडरों के कम से कम चार मकानों को निशाना बनाया है. साथ ही सैन्य ढांचे को भी निशाना बनाया है. 

(फोटो-Getty Images)

Iran Gaza Strip isarael
  • 11/11

इजरायली सेना का दावा है कि सोमवार रात मारे गए लोगों में 120 से अधिक हमास और 25 से अधिक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य शामिल थे. इजरायली सेना ने यह भी कहा कि गाजा में जो नागरिक मारे गए हैं वे हमास के रॉकेट से ही मारे गए हैं क्योंकि वो गाजा की सीमा में ही गिरा दिए गए थे. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement