scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ईरान ने तैयार की अंडरग्राउंड 'मिसाइल सिटी', तस्वीरों में दिखा हथियारों का जखीरा

Iran new missile city
  • 1/5

पश्चिमी देशों को चुनौती देने की कड़ी में ईरान ने अपने नए 'मिसाइल सिटी' की तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं. तस्वीरों में किसी अंडरग्राउंड जगह पर रॉकेट्स का जखीरा देखा जा सकता है. ईरान के टीवी चैनल पर रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर हुसैन सलामी को मिसाइल सिटी का निरीक्षण करते दिखाया गया है. हालांकि, 'मिसाइल सिटी' का असल लोकेशन जारी नहीं किया गया है. (फोटो- AP)
 

Iran new missile city
  • 2/5

ईरान की ओर से जारी किए गए वीडियो में कमांडर हुसैन सलामी ने बताया है कि वीडियो में जो दिख रहा है, वह मिसाइल सिटी का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है. ईरान का दावा है कि मिसाइल सिटी खास तरह की तकनीक से लैस है जिससे दुश्मन के सिग्नल्स को समय रहते पकड़ा जा सकता है. (फोटो- AP)

Iran new missile city
  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व में ईरान सबसे बड़े मिसाइल प्रोग्राम चलाने वाले देशों में एक है. ईरान अपने रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को लगातार अपग्रेड कर रहा है. (फोटो- AP)

Advertisement
Iran new missile city
  • 4/5

पिछले साल ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया था कि उन्होंने गल्फ की खाड़ी के पास अंडरग्राउंड मिसाइल सिटी तैयार किया है. ईरान यह भी कहता रहा है कि उसके पास ऐसी मिसाइलें हैं जो 1900 किमी तक की दूरी पर हमला कर सकती है. (फाइल फोटो- Reuters)

Iran new missile city
  • 5/5

जनवरी 2020 में अमेरिका ने एक ड्रोन हमला करके ईरान के अल-कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी को मार दिया था. इसके बाद से ही ईरान, अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. ईरान ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ईराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट भी दागे थे. (फाइल फोटो- Reuters)
 

Advertisement
Advertisement