scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर 16 साल जेल और 74 कोड़े की सजा

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 1/8
ईरान के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी  शबनम शाहरोखी को कोर्ट ने 16 साल की जेल और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है. हालांकि यह कपल 2019 में ही ईरान छोड़कर तुर्की जा चुका है. ये सजा दोनों की गैरमौजूदगी में सुनाई गई है.
इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 2/8
शिराजी ने हाल ही में अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि उन्हें और उनकी पत्नी पर 'हुकूमत के खिलाफ प्रचार' करने, 'सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने' और 'नैतिक भ्रष्टाचार' फैलाने के आरोप लगाए गए हैं.

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 3/8
शिराजी और उनकी पत्नी शबनम अपने दो बच्चों के साथ इस समय तुर्की में रह रहे हैं. शिराजी ने कहा कि ईरान की कोर्ट किसी भी तरह से हमें दोषी साबित करना चाहती थी इसलिए हमने खुद ही ईरान छोड़ने का फैसला कर लिया.

Advertisement
इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 4/8
शिराजी पूर्व किक बॉक्सिंग चैंपियन और इंटरप्रेन्योर हैं. इंस्टाग्राम पर शिराजी के 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. शिराजी को नौ साल की सजा सुनाई गई है जबकि उनकी पत्नी को सात साल की सजा, 74 कोड़े और तीन महीने बिना वेतन के मजदूरी की सजा सुनाई गई है.

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 5/8
दंपति को सजा के बारे में अपने वकील से पता चला. शिराजी का कहना है कि वह अपने वकील के जरिए अदालत के फैसले पर अपील करेंगे. शिराजी ने कहा कि इससे पहले भी इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री उन्हें कई बार तलब कर घंटों तक पूछताछ कर चुकी है.

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 6/8
शिराजी ने कहा कि पूछताछ करने वालों ने उनसे उनकी पत्नी की बिना हिजाब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ना पोस्ट करने और सोशल मीडिया एक्टिविटी से दूर रहने को कहा है.

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 7/8
अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी के इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रोफाइल हैं और दोनों अपनी और अपने बच्चों की कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.

इंस्टाग्राम कपल को फोटो डालने पर मिली 16 साल की जेल और 74 कोड़े
  • 8/8
तस्वीरों के अलावा शबनम शाहरोखी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी एक्सरसाइज और बॉक्सिंग की कई वीडियो भी डालती रहती हैं. शबनम ने प्रेग्नेंसी, बच्चों और अपनी राजनीतिक विचारधारा के बारे में भी सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा है.

Advertisement
Advertisement