scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

16 लोगों की फांसी देख महिला की हुई मौत, ईरान ने शव को ही फंदे से लटकाया

Jail
  • 1/5

ईरान में एक महिला को फांसी की सजा दी जानी थी. लेकिन फांसी से ठीक पहले हर्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला के शव को ही फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. (फोटो- फेसबुक)

Jail
  • 2/5

thetimes.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, जहरा इस्माइली नाम की महिला को अपने पति अलीरेजा जमानी की हत्या के लिए दोषी करार दिया गया था और ईरान की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Jail
  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, जहरा इस्माइली के वकील ओमिद मुरादी ने बताया है कि महिला के पति की मां को खुश करने के लिए उसके शव को फांसी पर लटकाया गया. वकील ने यह भी कहा कि जहरा के पति दुर्व्यवहार करते थे और महिला ने खुद के और अपनी बेटी के बचाव में घटना को अंजाम दिया था. वकील ने बताया कि जहरा के पति ईरान के खुफिया मंत्रालय में काम करते थे. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
Jail
  • 4/5

वकील ने यह भी कहा कि जहरा को फांसी दिए जाने के लिए लाइन में खड़ा किया गया था और उनके आगे फांसी की सजा पाने के लिए 16 पुरुष थे. पुरुषों को फांसी दिए जाने की घटना को देखने के लिए जहरा को मजबूर किया गया. इसी वजह से वह गिर पड़ीं और उन्हें हार्ट अटैक आया. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Rouhani
  • 5/5

बताया जा रहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान से 32 किमी दूर स्थित एक जेल में जहरा और 16 पुरुषों को फांसी दी गई. वकील ने कहा कि जहरा के शव को इसलिए फांसी पर लटकाया गया ताकि ताकि उनके पति की मां, जहरा के शव के नीचे रखी गई कुर्सी को पैर मार सके. बता दें कि दुनिया में सबसे अधिक फांसी की सजा दिए जाने को लेकर ईरान, चीन के बाद दूसरे नंबर पर है. (फोटो में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी)

Advertisement
Advertisement