scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'बिजली काटी, धमाका किया, फिर कार से खींचकर की गई ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या'

Mohsen Fakhrizadeh
  • 1/5

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या से जुड़ी नई बातें सामने आई हैं. शुक्रवार को ईरान के ताकतवर शख्स और परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या कर दी गई थी. ईरान ने हत्या का आरोप इजरायल पर लगाया है और घटना के बाद इजरायल की ओर से काफी समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. वहीं, पता चला है कि 62 लोगों ने मिलकर फखरीजादेह की हत्या की.
 

Mohsen Fakhrizadeh assassination
  • 2/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी पत्रकार मोहम्मद अहवाजे ने लीक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दावा किया है कि ईरान के रक्षा मंत्रालय के रिसर्च एंड इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख फखरीजादेह की हत्या करने के लिए तेहरान के हाईवे के एक चौराहे पर 12 लोग पहुंचे थे. अन्य 50 लोग अन्य जगह से हत्यारों की मदद कर रहे थे. 

Mohsen Fakhrizadeh assassination
  • 3/5

ईरानी पत्रकार का कहना है कि हत्या करने वाले लोगों ने हमला करने के लिए विदेशों में खास ट्रेनिंग ली थी और विदेशी सुरक्षा और खुफिया सेवाओं के साथ भी जुड़े थे. हमलावरों ने दो कार और चार मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया था. घटना के कुछ देर पहले इलाके की बिजली भी काट दी गई थी. 

Advertisement
Mohsen Fakhrizadeh assassination
  • 4/5

जैसे ही फखरीजादेह के काफिले की बुलेटप्रूफ कार चौराहे के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक गाड़ी में धमाका किया गया. ईरानी पत्रकार मोहम्मद अहवाजे का कहना है कि ईरान के लीक हुए दस्तावेज से पता चला है कि फखरीजादेह को कार से बाहर निकालकर भी गोली मारी गई थी. 

Mohsen Fakhrizadeh assassination
  • 5/5

घटना के बाद सभी हमलावर वहां से गायब हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने वाले 12 लोगों में ना तो कोई घायल हुआ और ना ही अब तक किसी की गिरफ्तारी ही हुई है. बता दें कि फखरीजादेह ईरान में इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति थे कि उन्हें देश के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता था.

Advertisement
Advertisement