scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा

ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 1/8
ईरान का एक कबूलनामा उसके लिए उल्टा पड़ गया है. ईरान ने शनिवार को माना कि उसने ही तेहरान के बाहरी इलाके में यूक्रेन के विमान को भूलवश मार गिराया था. ईरान ने इसे 'मानवीय भूल' कहा है, इसके बाद अब उसी के नागरिक विरोध प्रदर्शनों में सड़कों पर उतर गए हैं.
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 2/8
दरअसल, तेहरान में यूक्रेन के एयरलाइन दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गई. ईरान ने पहले तो ना नुकुर किया, इसके बाद उसने माना कि गलती हो गई और उसी के द्वारा यह विमान गिराया गया. ईरान ने शनिवार को माना कि उसने ही तेहरान के बाहरी इलाके में यूक्रेन के विमान को भूलवश मार दिया था.
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 3/8
ईरानी सरकार के खिलाफ विरोध: 

सरकार के इस कबूलनामे के बाद ईरान की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं. लोगों को 'तानाशाह को फांसी दो (डेथ टू डिक्टेटर)' जैसे नारे लगाते सुना जा रहा है. तेहरान स्थित आमिर कबीर यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है.
Advertisement
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 4/8
हो रही ये मांग: 

ईरान की सड़कों पर लोगों द्वारा 'तानाशाह को फांसी दो (डेथ टू डिक्टेटर)' जैसे नारे लगाते सुना जा रहा है. तेहरान स्थित आमिर कबीर यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और यूक्रेनी विमान को मारे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया है.   
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 5/8
सर्वोच्च नेता के खिलाफ नारेबाजी: 

प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं जिसमें सर्वोच्च नेता खमनेई को हत्यारा तक बताया जा रहा है. लोगों ने नारेबाजी में कहा- खमनेई हत्यारा है और उसका नेतृत्व गैर-कानूनी है. नारे में यह भी कहा जा रहा है कि 'इस्लामिक शासन को खत्म किया जाए.' 

कुछ ही दिन पहले ईरान ने एक अमेरिकी हमले में अपने सर्वोच्च कमांडर कासिम सुलेमानी को खो दिया और अब उसे अपने लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 6/8
खमनेई ने मानी गलती: 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई ने शनिवार को माना था कि भूलवश यूक्रेनी विमान को मार गिराया गया क्योंकि बोइंग विमान भी उसी के आसपास मंडरा रहा था. खमनेई की इस बात के बाद ईरान में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें आमिर कबीर और शरीफ यूनिवर्सिटी के छात्र हिस्सा ले रहे हैं.
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 7/8
ईरानी लोगों के साथ ट्रंप: 

उधर तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे हमेशा ईरानी लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी नाराजगी पर गौर कर रहे हैं जब से ईरानी सरकार ने एक विमान को मार गिराने का दावा किया है.
ईरान को भारी पड़ा कबूलनामा, नागरिकों ने खमनेई को बताया हत्यारा
  • 8/8
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा, 'ईरान के बहादुर, लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए: मैं अपनी प्रेसीडेंसी की शुरुआत से आपके साथ खड़ा हूं और मेरा प्रशासन आपके साथ खड़ा रहेगा'. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है, 'हम आपके विरोध पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और आपके साहस से प्रेरित हैं.' राष्ट्रपति ट्रंप ने फारसी में भी यही बात ट्वीट किया.
Advertisement
Advertisement