इराक इन दिनों भीषण गृह युद्ध से जूझ रहा है. इराक के दो बड़े शहरों पर सुन्नी जेहादियों ने कब्जा जमा लिया है. आतंकी खुलेआम कत्लेआम करते घूम रहे हैं. तस्वीरों में देखिए कैसे जंग की आग में झुलस रहा है इराक.
इराक में सुन्नी जेहादियों ने पूरे मुल्क पर अपना कब्जा करने के लिए जंग छेड़ रखी है. इराकी सेना उन जेहादियों को खदेड़ने के लिए जद्दोजहद कर रही है.
कत्लेआम की तस्वीरों को देखकर दुनिया के कई मुल्कों की नींदें उड़ चुकी है. कई भारतीय भी इराक में फंस गए हैं. खबर है कि 40 भारतीयों को संदिग्ध जेहादियों ने अगवा कर लिया है.
पिछले हफ्ते इराक़ के महत्वपूर्ण शहरों में कब्जा कर चुके विद्रोहियों और इराकी सेना के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. सुन्नी जेहादियों ने कुछ ऐसे शहरों पर
कब्जा जमा लिया है, जहां इराक का असली खजाना यानी कच्चा तेल और उसकी
रिफाइनरी हैं. इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर भी जेहादियों ने कब्जा कर लिया था.
इस वक्त इराकी फौज और जेहादियों के बीच बगदाद को बचाने की जंग छिड़ी हुई है.सुन्नी जेहादी अभी बगदाद से करीब 55 मील दूर हैं.
जिन इलाकों को आतंकियों ने अपने कब्जे में ले रखा है वहां का वाशिंदे जान बचाकर दूसरे शहर में पनाह ले रहे हैं. इराकी सेना ने ऐसे लोगों को शरण देने के लिए कैंप लगा रखे हैं.
कैंप में रह रहे लोगों के लिए इराकी सेना ने खाने-पीने का भी इंतजाम कर रखा है जहां खाने के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े रहते हैं.
इराकी सेना ने जेहादियों से निपटने के लिए हर प्रयास कर रही है. पूरे देश में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आईएसआईएस के आतंकियों ने सोमवार को सलाहाद्दीन सूबे के शहर बाइजी और टिकरित
पर भी कब्जा कर लिया.. और इन शहरों के जेहादियों के कब्जे में जाने के बाद
ही पूरी दुनिया सकते में आ गई है क्योंकि बाइजी में इराक की सबसे बड़ी ऑयल
रिफाइनरी है.