बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पॉश इलाके गुलशन डिप्लोमेटिक जोन की एक बेकरी में शुक्रवार को आतंकियों ने हमला किया.
रेस्टोरेंट के अंदर करीब 20 लोगों को बंधक बनाया. बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी बताए जा रहे हैं.
6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और दो को पकड़ लिया गया है.
100 कमांडो रेस्टोरेंट में घुसे और ऑपरेशन चलाया. अब तक 18 बंधकों को छुड़ा लिया गया है.
इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस मशहूर रेस्टोरेंट में राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना लगा रहता है.
हमले के दौरान बांग्लादेश सरकार ने होस्टेज क्राइसिस के लाइव टेलिकास्ट पर रोक लगा दी.
कमांडो की टीम ने रेस्टोरेंट में तीन बम भी डिफ्यूज किए.
बांग्लादेश सरकार ने शनिवार सुबह ऑर्डर जारी कर ढाका के सभी ऑफिसों को बंद रखने को कहा है.
हमले को लेकर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि ये आतंकी धर्म के दुश्मन थे. रमजान के दौरान यह इंसानियत पर हमला है.
ढाका के जिसे इलाके में ये हमला हुआ है वहां पर करीब 34 देशों के दूतावास हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक कमांडो ने फायरिंग रोक दी है.