scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

हमास के 100 रॉकेट्स को इजरायल के Iron Dome ने हवा में ही किया खत्म, VIDEO

israel iron Dome defence sysytem
  • 1/14

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच आर-पार की जंग देखने को मिल रही है. दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इजरायल की तरफ से आतंकी संगठन हमास पर निशाना साधा जा रहा है. इस संगठन ने इजरायल पर रॉकेट दागे थे. इसी बीच कुछ हैरतअंगेज वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे इजराइल के जबरदस्त 'आयरन डोम' ने मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.

Photo: Getty Images

israel iron Dome defence sysytem
  • 2/14

दरअसल, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ जब यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद के पास हिंसा भड़क गई. इजरायली सुरक्षाबलों और फिलिस्तीनियों के बीच शुरू हुआ संघर्ष अब जंग में तब्दील हो चुका है. संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने जोरदार पलटवार करते हुए हवाई हमले किए. 

Photo: Getty Images

israel iron Dome defence sysytem
  • 3/14

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा भड़कने के बाद से गाजा पट्टी में इजरायल ने भी रॉकेट और मोर्टार दागे, इसके जवाब में जब फिलिस्तीन ने भी रॉकेट दागे तो इजराइल के 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम ने जोरदार पलटवार किया. इस सिस्टम ने 90 प्रतिशत मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. 

Photo: Getty Images

Advertisement
israel iron Dome defence sysytem
  • 4/14

फिलिस्तीन ने तमाम रॉकेट इजरायल के ऊपर दागे लेकिन उसका असर बेहद ही कम रहा क्योंकि अधिकांश रॉकेट को इजरायल ने हवा में ही मार गिरा दिया. और उसका कारण इजराइल का अत्याधुनिक 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम है. 

Photo: Getty Images

israel iron dome defence sysytem
  • 5/14

मालूम हो कि आयरन डोम को दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम कहा जाता है. इसे इजरायल की सरकारी रक्षा एजेंसी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा द्वारा विकसित किया गया है. 

Photo: Getty Images

israel iron dome defence sysytem
  • 6/14

उच्च तकनीक वाला 'आयरन डोम' एक छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे रॉकेट, तोपखाने और मोर्टारों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि यह रक्षा प्रणाली हर मौसम में काम कर सकती है.

Photo: Getty Images

israel iron dome defence sysytem
  • 7/14

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने सबसे पहले साल 2012 में इसे शामिल किया था. रडार के जरिए यह दुश्मनों के मिसाइलों और रॉकेट को पहचानता है और काफी कम समय में उसे हवा में ही नेस्तनाबूत कर देता है. 

Photo: Getty Images

israel iron Dome defence sysytem
  • 8/14

बता दें कि फिलिस्तीन और इजरायल के लगातार एक-दूसरे पर हमले जारी हैं और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. दोनों तरफ से रॉकेट दागे जा रहे हैं. हमास के रॉकेट हमले में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है. महिला का नाम सौम्या संतोष बताया गया जो पिछले सात साल से इजरायल में रह रही थीं. 

Photo: PTI

israel iron dome defence sysytem
  • 9/14

इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हमास ने रिहायशी इलाके में करीब 130 रॉकेट दागे हैं और यरुशलम में भारी हिंसा फैलाई. ऐसे ही एक हमले में भारतीय महिला की मौत हो गई. 

Photo: PTI

Advertisement
israel iron Dome defence sysytem
  • 10/14

उधर हमास ने तेल अवीव, एश्केलोन औ होलोन शहर पर सोमवार से लेकर बुधवार को रॉकेट फायर किए है. इसमें से ज्यादातर रॉकेट इजराइल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने रोक लिए, लेकिन कई रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरकर फट गए. हमास ने इजराइल पर एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं. 

Photo: PTI

israel iron Dome defence sysytem
  • 11/14

हमास की तरफ से इतना बड़ा अटैक इजराइल पर कई सालों बाद हुआ है. यही कारण है कि इजरायल ने भी जोरदार पलटवार किया है. इजराइल ने उसे बहुत भारी नुकसान पहुंचाया है. इजराइल ने गाजा पट्टी में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया है. 

Photo: PTI

israel iron Dome defence sysytem
  • 12/14

इससे पहले इजरायल ने बताया था कि हमास की तरफ से लगातार भड़काने वाली कार्रवाई की जा रही है. रॉकेट हमले के जरिए मासूमों को शिकार बनाया जा रहा है और रिहायशी इलाकों में लोगों को मारने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा इजरायल भी जवाबी कार्रवाई करने में गुरेज नहीं कर रहा है. 

Photo: PTI

israel iron Dome defence sysytem
  • 13/14

इजरायल का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार हवाई हमलों के जरिए ही मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास हो रहा है. बयान में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से कह दिया गया है कि वे हमास के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और हर हमले का कड़ा जवाब देंगे. 

Photo: PTI

israel iron Dome defence sysytem
  • 14/14

फिलिस्तीन और इजरायल के बीच कई संघर्ष हुए हैं, लेकिन फिलहाल जितना खूनी खेल इस बार खेला जा रहा है, ये कई सालों से नहीं देखा गया.पूरी दुनिया लगातार नजर बनाए हुए है. Photo: PTI

फिलिस्तीनी और हमास के रॉकेट्स पर इजरायल के 'आयरन डोम' ने कैसे पलटवार किया.. यहां देखें वीडियो..   

Advertisement
Advertisement