इजरायल में शनिवार की सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो उन्हें हर तरफ धमाके, शोर और आसमान में धुएं का गुबार नजर आया. दरअसल गाजा पट्टी की तरफ से हमास के आतंकियों ने इजरायल पर भीषण रॉकेट हमला कर दिया था. फिलिस्तीन की तरफ से इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे गए जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.
इसके बाद इसे देश पर हमला करार देते हुए इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आधिकारिक तौर पर युद्ध का ऐलान करते हुए कहा कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
बता दें कि शनिवार की सुबह फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप यानी हमास ने गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया. हमास के आतंकियों ने 35 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाए रखने का भी दावा किया है.
हमास के हमले के बाद इजारयली सेना ने भी फौरन मोर्चा संभाला और एयरफोर्स के विमानों ने गाजा पट्टी को बमों से पाट दिया. इसके बाद हर तरफ सिर्फ आग, धुआं और लोगों के इधर उधर भागने की तस्वीरें ही दिखाई देने लगी.
हमास के आंतिकियों से बदला लेने के लिए इजरायली एयरफोर्स के कई फाइजट जेट गाजा पट्टी में घुस गए और आतंकियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि फिलिस्तीनी आतंकियों ने दोतरफा हमला किया है. जमीन और आसमान दोनों तरफ से अटैक हुआ है. उन्होंने कहा, यहूदी अवकाश के दौरान इजरायल पर गाजा से संयुक्त हमला किया. स्थिति सामान्य नहीं है, लेकिन इजरायल जीत हासिल करेगा.
बता दें कि हमास के बंदूकधारियों का सोशल मीडिया पर कई वीडिया सामने आया है. ये इजरायल के शहर की गलियों में गोलीबारी करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इजराइली सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे देश में युद्ध और खतरे का सायरन बज रहा है.
इजरायल के सेडरोट में कई इजरायली नागरिकों को हमास के आतंकियों ने गोली मार दी और महिलाओं के साथ बर्बरता की. हमास ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे अपने लड़ाकों की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये लड़ाके हाथों में बंदूक थामे हैं और खुद को कवर कर रखा है. कुछ लड़ाकों टूव्हीलर से हैं और बॉर्डर के आसपास पहुंचते देखे जा रहे हैं.
देश पर हुए इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया है. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा है. दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.