scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Israel-Palestine Clash: इजरायल ने गाजा सीमा पर भेजे सैनिक, अब जमीन से होगी जंग!

israel palestine conflict
  • 1/11

पिछले हफ्ते यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में नमाजियों पर इजरायली सुरक्षा बलों के हमले के बाद भड़की हिंसा अब जंग की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. गाजा की सीमा पर इजरायल ने अपने सैनिकों को जमीन से लड़ने के लिए भेज दिया है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले की आशंका के चलते गाजा में कई लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं.

(फोटो-Getty Images)

israel palestine conflict
  • 2/11

अब तक दोनों गुटों के बीच की लड़ाई हवाई हमले और रॉकेट दागने तक सीमित थी लेकिन अब इजरायल ने जमीन पर अपने सैनिकों को लड़ने के लिए भेज दिया है जिससे जंग की आशंका और प्रबल हो गई है. इजरायल की आर्मी ने एक बयान में कहा, इजरायली प्लेन और जमीन पर सेना गाजा पट्टी में एक हमले को अंजाम दे रहे हैं. इजरायली आर्मी के प्रवक्ता जॉन कॉनरिकस ने भी इसकी पुष्टि की हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये ऑपरेशन कितने बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जाएगा.

(फोटो-AP)   
 

israel palestine conflict
  • 3/11

इजरायल की सेना ने कहा कि शुक्रवार को हुए हमले में आर्मी और एयरफोर्स शामिल थी लेकिन सेना ने गाजा में प्रवेश नहीं किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सीमा पर फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर से हमले तेज हो गए हैं. वहां पर भारी गोलीबारी हो रही है. 
 

Advertisement
israel palestine conflict
  • 4/11

शुक्रवार की सुबह जारी किए गए एक बयान में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी अतिवादियों के खिलाफ इजरायल का सैन्य ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी जरूरत होगी. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा का इस्लामिक संगठन हमास इसकी भारी कीमत चुकाएगा. हमास की सेना के प्रवक्ता ने भी कहा कि इजरायल की सेना अगर जमीन पर लड़ाई शुरू करती है तो उनका संगठन कड़ा सबक सिखाने के लिए तैयार है.

(फोटो-AP)  

israel palestine conflict
  • 5/11

असल में, यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच 10 मई को झड़प शुरू हुई. इसमें दर्जनों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पूर्वी यरुशलम के शेख जराह से फिलिस्तीनी परिवारों को हटाने की इजरायल की योजना की वजह से भी फिलिस्तीनी गुस्से में थे. 

फिलिस्तीन के चरमपंथी गुट इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दाग रहे हैं. लेकिन इजरायल की मिसाइल रोधी सिस्टम के चलते उसे उतना नुकसान नहीं पहुंच पा रहा है जितना इजरायल के हमले से गाजा को नुकसान हो रहा है. 

(फोटो-AP)

israel palestine conflict
  • 6/11

इजरायल के हवाई हमले में गाजा में काफी तबाही देखने को मिल रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पर इजरायल के हमले में अब तक कम से कम 83 लोग मारे गए हैं जिनमें 17 बच्चे शामिल हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के हमले में सैकड़ों घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गाजा पर इजरायल के नए हमले में एक 6 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई. बताया जा रहा है कि यह इमारत फिलिस्तीनियों के चरमपंथी गुट हमास का ठिकाना था. एयर अटैक में ध्वस्त हो चुकी सड़क के किनारे खड़े 20 साल के मजदूर असद अकरम ने बताया, हम इजरायल के हवाई हमले और कोरोना दोनों की मार झेल रहे हैं. आज हमारे लिए इजरायल और कोरोना दो दुश्मन हैं.


(फोटो-AP)  

israel palestine conflict
  • 7/11

गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वो गुरुवार रात में हमले में मरने वाले लोगों के मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के जहरीली गैस से जान गंवाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. नमूनों की जांच की जा रही है और उन्होंने अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला है.

(फोटो-AP)  

israel palestine conflict
  • 8/11

अल-अक्सा के छापे और गाजा हवाई हमलों की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीनी चरमपंथियों का एक रॉकेट इजरायल की वाणिज्यिक राजधानी तेल अवीव में एक इमारत में फट गया. इजरायली पुलिस ने बताया कि इसमें पांच लोग घायल हो गए और इसकी वजह से दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगा. हमास के हमले में 7 इजरायली भी मारे गए हैं.

(फोटो-AP)  

israel-palestine conflict
  • 9/11

इजरायल ने गाजा की सीमा पर लड़ाकू सैनिकों को मुस्तैद कर दिया है और जमीनी स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इजरायल की इस तैयारी ने गाजा और इजरायल के बीच 2014 और 2008-09 के संघर्षों की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. 

(फोटो-AP)  

Advertisement
israel palestine conflict
  • 10/11

मौजूदा हालात से चिंतित अमेरिका अपने दूत हादी अम्र को इस क्षेत्र में भेज रहा है. लेकिन इजरायली हमलों को रोकने के प्रयासों में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई "जल्द से जल्द बंद हो जाएगी". ब्रिटेन ने भी इजरायल और हमास से इस तनाव कम करने की गुजारिश की है.

(फोटो-AP) 

israel palestine conflict
  • 11/11

हालात शांति की दिशा में आगे बढ़ते नजर नहीं आ रहे हैं. इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने चौकस रहने का आह्वान किया है. वहीं हमास के नेता इस्माइल हनीयेह ने भी पीछे हटने से इनकार किया है. हमलों के मद्देनजर इजरायल आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

(फोटो-AP)   
 

Advertisement
Advertisement