scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इटली: झील के नीचे निकला 160 घरों वाला 'भूतिया' गांव, दिखीं डरावनी गुफाएं

underwater ghost village, underwater village
  • 1/7

इटली में झील के नीचे से 160 घरों वाला गांव निकला है. झील का पानी कम होने पर ये गांव नजर आया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये गांव कभी-कभी नजर आता है, जिसके चलते इसे भूतिया गांव कहा जाता है. 
 

Italian lake, ghost village,
  • 2/7

cbsnews.com की रिपोर्ट के मुताबिक इटली की झील से दशकों बाद बाहर निकले इस गांव का नाम कुरोन है. 1950 में इस गांव में बिजली संयत्र की स्थापना की गई थी, उसी समय इस गांव में बाढ़ आ गई थी, जिसमें ये गांव पूरी तरह तबाह हो गया था. 
 

underwater ghost village,
  • 3/7

ऑस्ट्रिया और स्विटजरलैंड के साथ इटली की सीमा के पास बसी झील को अब एक जलाशय की मरम्मत के लिए अस्थायी रूप से निकाला जा रहा है. जैसे-जैसे जल स्तर घट रहा है, 160 घरों वाला गांव उभर रहा है.

Advertisement
Italian lake, ghost village,
  • 4/7

आमतौर पर 14वीं सदी की चर्च की मीनार पानी से बाहर निकल आई हैं, लेकिन जैसे-जैसे पानी कम हो रहा है, तो  झील के नीचे से इस गांव की गुफाएं और दीवारें दिखाई दे रही हैं. 

underwater ghost village
  • 5/7

इटली की झील के डूबे इस गांव को लेकर "क्यूरॉन" नाम से एक वेब सीरीज भी बनी है, इसके अलावा इस गांव पर एक किताब लिखी गई है, जिसमें गांव की पूरी कहानी को बताया गया है. 

underwater ghost village
  • 6/7

यहां की रहने वाली एक महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुराने घरों के मलबे पर चना एक "अजीब एहसास" था. उसने बताया कि ये क्षेत्र हाइकर्स के लिए काफी लोकप्रिय है, जिनके द्वारा गांव की भयानक तस्वीरों को शोसल मीडिया पर वायरल किया गया है. 

 

underwater ghost village
  • 7/7

वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि वह #कुरोन नाम के गांव के अवशेष हैं, जो दशकों से डूबे हुए थे, #इटली में #LakeResia की निकासी करते हुए मिले हैं. (फोटो-Twitter/@AvventuraL) (फोटो-Getty) 

Advertisement
Advertisement