रूस में जेल में बंद विपक्ष के सबसे बड़े नेता एलेक्सी नवेलनी ने एक बार फिर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तीखी आलोचना की है. पिछले साल नवेलनी को रूस में जहर दे दिया गया था और मंगलवार को रूस की एक अदालत ने उन्हें ढाई साल जेल की सजा सुनाई है. लेकिन सजा सुनाए जाने से ठीक पहले नवेलनी ने कोर्ट में ही पुतिन के खिलाफ काफी बातें कही. (फोटोज- AP)
नवेलनी ने कोर्ट में पुतिन को 'अंडरपैंट में जहर देने वाला' बताया. उन्होंने कहा कि पुतिन उन्हें इसलिए जेल में डालना चाहते हैं ताकि लाखों लोगों को डराया जा सके और जनता से वे आज्ञापालन करा सकें.
कोर्ट ने 2014 में नवेलनी को साढ़े तीन साल की सस्पेंडेड सजा दी थी. लेकिन फिर उन पर आरोप लगाया उन्होंने शर्तों का उल्लंघन किया. इसी वजह से अब उन्हें ढाई साल की जेल की सजा सुनाई गई है. फैसला सुनाए जाने के बाद रूस में नवेलनी के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद 600 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
नवेलनी ने पुतिन की आलोचना करते हुए कोर्ट में कहा- 'व्लादिमीर द पॉयजनर ऑफ अंडरवियर'. उन्होंने जज से यह भी कहा कि उनके खिलाफ ट्रायल सिर्फ इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि पुतिन जहर देकर उन्हें मारने में असफल हो गए हैं. नवेलनी ने कहा कि पुतिन विपक्षी नेताओं के अंडरवियर चुराकर उसमें केमिकल हथियार डालना चाहते हैं.
बता दें कि पिछले साल नवेलनी को जब रूस में जहर दिया गया था तब जांच के दौरान उनके अंडरवियर और अन्य कपड़ों में नोविचोक के अंश पाए गए थे. नोविचोक एक प्रकार का जहर होता है जिसे केमिकल हथियार भी कहा जाता है.
पहले से जेल में बंद किए गए नवेलनी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्नी के लिए दिल का साइन बनाया और समर्थकों से प्रदर्शनों करने की अपील की. फैसला सुनाए जाने के बाद 44 साल के नवेलनी की पत्नी यूलिया रोने लगीं तो उन्होंने कहा- उदास मत हो, सबकुछ सही हो जाएगा.
वहीं, नवेलनी को जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस सरकार के खिलाफ विरोध जताया है और विपक्षी नेता को रिहा करने की अपील की है. फ्रांस ने भी नवेलनी को सजा देने की घटना की निंदा की है. फ्रांस ने कहा है कि राजनीतिक मतभेद कभी भी अपराध नहीं हो सकता. (फोटो में कोर्ट में नवेलनी से मिलने पहुंची पत्नी यूलिया)