scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

शादी के बाद भी यहां सेक्स से दूरी बना रहे हैं लोग, देश के सामने पैदा हुआ संकट

Japan People
  • 1/7

जापान दुनिया के चुनिंदा उन देशों में शामिल है जहां बड़ी संख्या में लोग आजीवन सिंगल ही रहते हैं. दूसरी ओर, जापान में शादी करने के बाद भी लोग सेक्स से दूरी बना रहे हैं. इन वजहों से जापान में बच्चों की जन्म दर में भी गिरावट आ रही है. 

Japan People
  • 2/7

न्यूज एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो जिंदगी भर सिंगल रहना चाहते हैं. इसी वजह से जापान की आबादी में बूढ़े होते लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यह स्थिति चिंताजनक है और इसे देश में अहम संकट के तौर पर देखा जा रहा है. इससे देश की इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

Japan People
  • 3/7

मैरिको नाम की महिला ने बताया कि वे अपनी एक दोस्त को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि उनकी दोस्त बच्चा चाहती हैं, लेकिन उनका पति कभी सेक्स करना नहीं चाहता. मैरिको खुद भी पति और बच्चे चाहती हैं, लेकिन पार्टनर की तलाश पूरी नहीं हो रही है. 

Advertisement
Japan People
  • 4/7

चुओ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मसाहिरो यामडा कहते हैं कि संभवत: जापान के 25 फीसदी युवा सिंगल ही रहेंगे और पूरी जिंदगी शादी नहीं करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में पिछले तीन दशक में सिंगल लोगों की आबादी काफी अधिक बढ़ गई है.

Japan People
  • 5/7

जापान में भी ऐसी परंपरा रही है कि महिलाएं घर का काम संभालें और पुरुष कमाए. लेकिन देश की इकोनॉमी अच्छी नहीं होने की वजह से महिलाओं को कमाने वाले अच्छे पार्टनर नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, देश में काफी लोग इसलिए भी सिंगल रहते हैं क्योंकि अधिक काम की वजह से उनके पास खाली वक्त ही नहीं रहता.

Japan
  • 6/7

2015 में यह भी पता चला था कि 1992 के मुकाबले, देश में 18 से 39 साल के युवाओं में, सिंगल महिलाओं की संख्या 22 लाख अधिक हो गई है और सिंगल पुरुषों की संख्या 17 लाख बढ़ गई है. बता दें कि फिलहाल जापान की कुल आबादी करीब साढ़े बारह करोड़ है.

Japan
  • 7/7

पांच साल पहले की एक स्टडी में यह भी पता चला था कि जापान की हर चार में से एक महिला और तीन में से एक पुरुष 30 साल से अधिक उम्र के होने के बावजूद सिंगल हैं. इनमें से आधे लोगों को रिश्ते में रुचि नहीं थी. जापानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वर्जिन लोगों की संख्या भी बढ़ी है. 
 

Advertisement
Advertisement