अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया है कि वो नवंबर 2022 में होने वाले अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में बाधा डालने वाले हैं. पुतिन को 'खतरनाक' बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति एक ऐसी अर्थव्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं जिसके पास केवल परमाणु हथियार हैं, इसके सिवा और कुछ नहीं.
(फोटो-AP)
अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सभी 435 और सीनेट की 100 में से 34 सीटों पर चुनाव होना है. 39 स्टेट और क्षेत्रीय गवर्नर और कई स्थानीय चुनाव भी इसी वक्त कराए जाएंगे.
(फोटो-AP)
बाइडेन मंगलवार को नॉर्दन वर्जीनिया में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (ODNI) के मुख्यालय में जुटे करीब 120 सांसदों के बीच बोल रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने डेली ब्रीफिंग के दौरान मिली जानकारी का जिक्र करते हुए कहा, 'देखिए रूस 2022 के चुनावों और गलत सूचनाओं को लेकर पहले से ही क्या कर रहा है.' खुफिया जानकारी के विस्तार में न जाते हुए बाइडेन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति की कार्रवाई अमेरिकी संप्रभुता का विशुद्ध उल्लंघन है.
(फोटो-AP)
बाइडेन ने कहा कि पुतिन वास्तव में समस्या में हैं. वह एक ऐसी अर्थव्यवस्था को लेकर चल रहे हैं, जिसके पास केवल परमाणु हथियार हैं, इसके सिवा और कुछ नहीं. उन्हें पता है कि वो यकीनन परेशानी में हैं जो उन्हें और अधिक खतरनाक बनाता है.
(फोटो-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में रैंसमवेयर सहित कथित रूसी साइबर हमलों की ओर भी इशारा किया. बाइडेन ने कहा कि अगर एक शक्तिशाली देश के साथ जंग होती भी है तो ये साइबर हमलों की ही वजह से होगी. बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि रैंसमवेयर हमलों में आमतौर पर हैकर्स पीड़ितों के डेटा के बदले वसूली करते हैं.
(फोटो-AP)
रैंसमवेयर की हालिया घटना के बाद बाइडेन ने 9 जुलाई को पुतिन से फोन पर बात की थी. बाइडेन ने पुतिन से कहा था कि उन्हें रूस में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. अमेरिका अपने लोगों और महत्वपूर्ण संस्थानों की रक्षा करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
(फोटो-AP)
बहरहाल, जेनेवा में जून में हुई मुलाकात के बाद पहली बार बाइडेन ने पुतिन को लेकर इतना तल्ख बोला है. जून महीने में दोनों नेता स्विट्जरलैंड में एक झील किनारे स्थित विला में मिले थे. बाद में अमेरिका-रूस ने जारी साझा बयान में कहा कि परमाणु युद्ध कभी नहीं जीते जा सकते और कभी नहीं होने चाहिए. बाइडेन और पुतिन ने कहा कि निकट भविष्य में अमेरिका और रूस रणनीतिक स्थिरता विमर्श शुरू करेंगे.
(फोटो-AP)