scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

हर तरफ चीख और भागती एम्बुलेंस...काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट के बाद देखें कैसा था मंजर

काबुल ब्लास्ट
  • 1/11

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास डबल धमाके में 13 अमेरिकी कमांडो समेत 103 लोगों की मौत हो गई. आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कैनेथ मैकेंजी ने कहा है कि मरने वालों में 13 मरीन कमांडो शामिल हैं, जबकि 15 घायल हैं.

(फोटो- AP/PTI)

काबुल ब्लास्ट
  • 2/11

काबुल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान बंद कर दी गई है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ. कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ. यहां ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था.

(फोटो- Reuters)

काबुल ब्लास्ट
  • 3/11

संदिग्धों में से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. काबुल एयरपोर्ट धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत से अमेरिका गुस्से में है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आतंकियों को माफ नहीं करेंगे, उन्हें ढूंढेंगे और इसकी सजा देंगे.

(फोटो- Getty)

Advertisement
काबुल ब्लास्ट
  • 4/11

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे, हम अपने अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे और हमारा मिशन जारी रहेगा.' बाइडेन ने कहा, 'काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों में अब तक तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच मिलीभगत का कोई सबूत नहीं है.'

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 5/11

धमाके के बाद हालात कैसे थे वो तस्वीरों के जरिए समझ समझते हैं. देखिए कैसे काबुल के अस्पताल के बाहर एंबुलेंस से उतरते हुए लोग दिखते हैं. लोग एक दूसरे का सहारा लेकर जख्मी हालत में जाते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास जाते हुए दिखते हैं. 

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 6/11

धमाके के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने कहा कि ये आतंकी हमला था और इसमें आईएसआई  का हाथ है. इस  फिदायिन हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई. ब्रिटेन ने आपात बैठक बुलाई है, वहीं फ्रांस ने भी तय किया है कि वो अपने राजदूत को अफगानिस्तान से वापस बुलाएगा.

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 7/11

फ्रांस के राजदूत ने इसी अपने नागरिकों को अलर्ट करते हुए संदेश जारी किया कि अगर नागरिक काबुल एयरपोर्ट के पास हों तो हट जाएं. फ्रांस के राजदूत ने कहा था कि दूसरा धमाका हो सकता है. 

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 8/11

आपको बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर चार देशों ने आतंकी हमले का अलर्ट दिया था. पहला अलर्ट अमेरिका से आया था, जहां आज ही काबुल में अमेरिकी दूतावास की तरफ से काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी लोगों को कहा गया कि वो हवाई अड्डे तक ना आएं.

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 9/11

दूसरा अलर्ट ब्रिटेन की तरफ से आया था, जहां इंटेलिजेंस अलर्ट के लिए शब्द चुने गए very, very credible और आशंका जताई गई कि अफगानिस्तान के इस काबुल एयरपोर्ट से देश छोड़ रहे लोगों की भीड़ पर इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमला कर सकते हैं.

(फोटो- Getty)

Advertisement
काबुल ब्लास्ट
  • 10/11

डेनमार्क के रक्षा मंत्री ने कहा था कि "It is no longer safe to fly in or out of Kabul" यानी अब काबुल से उड़ान भरना और काबुल एयरपोर्ट तक उड़ान भरकर जाना खतरे से खाली नहीं है.

(फोटो- Getty)

काबुल ब्लास्ट
  • 11/11

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी लोगों को कहा गया था कि वो काबुल एयरपोर्ट को छोड़ दें क्योंकि आतंकी हमले की आशंका है. चार-चार अलर्ट के बाद अफगानिस्तान में आतंकी हमला हो गया.

(फोटो- Getty)

Advertisement
Advertisement