अफगानिस्तान में तालिबान ने भले ही अपनी जीत के उद्घोष के साथ युद्ध के अंत का ऐलान कर दिया हो लेकिन इस त्रासदी की भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. तालिबान के राज की वापसी के डर से अफगानिस्तान के हजारों लोग काबुल एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं. यहां तक कि अफगानिस्तान से भागकर दूसरे देश में शरण लेने के लिए कुछ लोग अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा दे रहे हैं.
सोशल मीड़िया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें काबुल एयरपोर्ट से निकले एक विमान के पहिए पर तीन लोग लटके दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विमान सी-17 के पहिए पर लटके लोग एक घर की छत पर गिरते दिख रहे हैं. कई लोग इस क्लिप को शेयर कर अमेरिका को भी धिक्कार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तस्वीरें अमेरिका को डराती रहेंगी. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की वजह से ही तालिबान को वापसी करने का मौका मिल गया.
Kabul: people who tied themselves to the plane wheels - fell off the plane pic.twitter.com/Lm5YDbizlw
— Amichai Stein (@AmichaiStein1) August 16, 2021
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. टोलो न्यूज ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में लोग टेक ऑफ कर रहे प्लेन के नीचे भागते नजर आ रहे हैं. इससे बड़ी त्रासदी और क्या होगी कि जिंदगी की उड़ान भरने के लिए अफगान मौत के साए में भी चलने को तैयार हो गए हैं.
Kabul Airport runway today. No words needed. pic.twitter.com/8SfzEOprUZ
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 16, 2021
एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर भीड़ को काबू करने के लिए गोलीबारी का सहारा लेना पड़ रहा है. गोलियों की आवाज सुनते ही एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात बन रहे हैं.
Airport in #Kabul… Listen .. #kabulairport #Afghanistan pic.twitter.com/0hsDWNqOFS
— Natalie Amiri (@NatalieAmiri) August 16, 2021
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ का ये आलम है कि अब तक पांच लोगों की जानें जा चुकी हैं. हजारों लोग प्लेन में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एक गाड़ी में पांच लोगों के शवों को ले जाते हुए देखा है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि गोली लगने से इनकी मौत हुई या फिर एयरपोर्ट पर मची भगदड़ से. एक अमेरिकी अधिकारी ने अलजजीरा को बताया कि एयरपोर्ट का जिम्मा संभाल रही अमेरिकी सेना ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की थी.
Watch: A video shows the moment Afghan citizens dropped from an aircraft near #Kabul airport after clinging on to a US Air Force plane in an attempt to flee the country amid the #Taliban takeover. #Afghanistan https://t.co/2vc7iuFmgj pic.twitter.com/MdrNlasobn
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) August 16, 2021
काबुल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान जारी कर बताया, हामिद करजई एयरपोर्ट से जाने वाली सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट पर लूट और भगदड़ रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की कि एयरपोर्ट की तरफ ना भागें.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से काबुल एयरपोर्ट में असली संकट नजर आ रहा है. एयरपोर्ट के बाहर स्थिति फिर भी उतनी खराब नहीं है. अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बलों ने हथियार डाल दिए हैं.