scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

काबुल में US ने की एयर स्ट्राइक, एक बच्चे समेत 2 की मौत, PHOTOS में देखें मंजर

Kabul Rocket Attack
  • 1/8

US Drone Strike In Kabul: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास रॉकेट से अटैक किया गया. रॉकेट काबुल के रिहाइशी इलाके में आकर गिरा. रॉकेट से हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों पर रॉकेट अटैक अमेरिका ने किया है. 

Kabul Rocket Attack
  • 2/8

काबुल एयपोर्ट (Kabul Airport) के पास जिस रिहाइशी इलाके में रॉकेट से हमला किया गया है, वहां चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. देखते ही देखते इलाके में अफरातफरी मच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज शुरू किया गया है. 

Kabul Rocket Attack
  • 3/8

इस हमले के बाद तालिबान (Taliban) का बयान आया, जिसमें कहा गया कि आज का रॉकेट हमला ISIS ने कराया है. हालांकि, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट के नजदीक धमाका अमेरिका की सेना ने किया. एजेंसी का दावा है कि अमेरिका ने मिलिट्री स्ट्राइक की है. संदिग्ध ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाते हुए मिलिट्री स्ट्राइक को अंजाम दिया गया. फिलहाल आधिकारिक बयान का इंतजार है. (फ़ाइल फोटो- पीटीआई) 
 

Advertisement
Kabul Rocket Attack
  • 4/8

रॉकेट हमले के बाद आसपास के घरों में लोग खड़े हुए दिखाई दिए. गली में भी लोग भागते हुए नजर आए. वहीं, लोगों द्वारा पानी की मदद से उठते धुएं को बुझाने की भी कोशिश की गई.

Kabul Rocket Attack
  • 5/8

अमेरिका की मिलिट्री स्ट्राइक को लेकर कहा गया कि एक सुसाइड कार बॉम्बर को निशाना बानाते हुए रॉकेट से निशाना साधा गया, यानी फिदायीन हमले को रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही Kabul Airport पर सिलसिलेवार धमाकों में 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी.

(तस्वीर- रविवार को रॉकेट अटैक के बाद की) 

Kabul Rocket Attack
  • 6/8

इस हमले के बाद अमेरिका ने ISIS-K के आतंकियों पर ड्रोन से हमला किया था. अमेरिका ने दावा किया इस अटैक में काबुल के गुनहगार मारे गए हैं. हालांकि, इसके बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने और धमाकों की आशंका जताई थी.(तस्वीर- रविवार को रॉकेट अटैक के बाद की) 

Kabul Rocket Attack
  • 7/8

मालूम हो कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के लड़ाकों ने 15 अगस्त को कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से हालात बदतर होते गए. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ मौजूद हैं, वे तालिबान के खौफ से अफगानिस्तान से भागना चाह रहे हैं. (फ़ाइल फोटो- एपी) 

Kabul Rocket Attack
  • 8/8

लेकिन इसी बीच गुरुवार को एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए, जिसमें 169 लोग मारे गए. इसके तीन दिन बाद आज (रविवार) को फिर से काबुल में रॉकेट से हमला हुआ है. इस मिलिट्री स्ट्राइक को लेकर बताया गया कि एक सुसाइड कार बॉम्बर को निशाना बनाते हुए रॉकेट से निशाना साधा गया था. एक बड़े फिदायीन हमले को रोकने के लिए अमेरिका की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. 

(फ़ाइल फोटो- पीटीआई) 

 

Advertisement
Advertisement