scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कमला हैरिस की भतीजी के देवी दुर्गा वाले ट्वीट को लेकर अमेरिका में मचा बवाल

Kamla Harris
  • 1/10

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस एक विवाद में फंस गई हैं. भारतीय मूल की कमला हैरिस की भतीजी ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने माफी की मांग की है. दरअसल, कमला हैरिस की भतीजी ने उन्हें देवी दुर्गा के रूप में दिखाने वाली एक तस्वीर ट्वीट की थी.

Kamla Harris
  • 2/10

कमला हैरिस की भतीजी मीणा हैरिस ने अब वो ट्वीट डिलीट कर दिया है. 35 साल की मीणा हैरिस पेशे से वकील हैं और फिनोमेनल वुमेन ऐक्शन कैंपेन की फाउंडर भी हैं. कमला हैरिस के समर्थन में वो लगातार ट्वीट करती रहती हैं.

Kamla Harris
  • 3/10

हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन के सदस्य सुहाग शुक्ला ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, आपने मां दुर्गा के कैरिकेचर में किसी और का चेहरा लगाकर ट्वीट किया, इससे दुनिया भर के हिंदू आहत हुए हैं. हिंदू-अमेरिकी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले इस संगठन ने धार्मिक तस्वीरों के व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की है. हिंदू-अमेरिकन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी के ऋषि भूतादा ने कहा, मीणा हैरिस ने खुद से वो आपत्तिजनक तस्वीर नहीं बनाई थी. उनके ट्वीट से पहले से ही ये तस्वीर वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर हो रही थी. बाइडन के कैंपेन ने इस बात की पुष्टि की है कि ये तस्वीर उन्होंने नहीं बनाई है.

Advertisement
Kamla Harris
  • 4/10

भूतादा ने कहा, भले ही मीणा हैरिस ने ट्वीट डिलीट कर दिया है लेकिन कई और लोग ऐसा नहीं करेंगे. इसलिए मेरा मानना है कि मीणा हैरिस की तरफ से माफी आनी चाहिए. हमारे धार्मिक चित्र अमेरिकी राजनीति की सेवा में इस्तेमाल नहीं होने चाहिए. जब साल 2018 में फोर्ट बेंड काउंटी ने ऐसा किया था, तब भी हमारा रुख यही था.
 

Kamla Harris
  • 5/10

अमेरिकन हिंदूज अगेंस्ट डिफेमेशन के कन्वेनर अजय शाह ने एक बयान में कहा कि इस तस्वीर से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. समुदाय के कई लोगों में इसे लेकर नाराजगी है. डिलीट किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब भी शेयर किया जा रहा है. इसमें मीणा हैरिस कहती हैं, मैं स्पीचलेस हूं, नवरात्रि का पहला दिन जगमग हो गया है.
 

Kamla Harris
  • 6/10

विख्यात लेखिका शेफाली वैद्य ने एक ट्वीट में लिखा, अगर आपको लगता है हमारा मजाक उड़ाकर आप हिंदू वोट हासिल करने जा रही हैं तो एक बार फिर से सोचिए. ये तस्वीर बेहद आपत्तिजनक है और हिंदुओं का अपमान है. हमारे देवी-देवता आपके सांस्कृतिक कौतूहल का विषय नहीं हैं जिसका आप मजाक बनाएं और उनकी अहमियत कम करें. आप ट्वीट बिना माफी के ही डिलीट कर रही हैं?
 

Kamla Harris
  • 7/10

इससे पहले, जो बाइडन और कमला हैरिस ने अमेरिका के हिंदू समुदाय को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी थीं और बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया था. बाइडन ने ट्वीट किया था, हिंदुओं का त्योहार नवरात्र शुरू हो रहा है. जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं अमेरिका और दुनिया भर में नवरात्र मना रहे सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.

Kamla Harris
  • 8/10

कमला हैरिस ने भी अपने ट्वीट में लिखा, डगलस (कमला हैरिस के पति) और मैं हिंदू अमेरिकी दोस्तों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. ये नवरात्रि लोगों के विकास के लिए प्रेरित करे और एक न्यायपूर्ण और समावेशी अमेरिका का निर्माण हो.

Kamla Harris
  • 9/10

अमेरिकी चुनाव में हिंदू समुदाय को रिझाने के लिए दोनों ही पार्टियां जुटी हुई हैं. वैसे तो ज्यादातर हिंदू ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के सपोर्ट में रहे हैं लेकिन इस बार भारतीय मूल की कमला हैरिस के आने से मुकाबला थोड़ा दिलचस्प हो गया है. कमला हैरिस को अच्छा वक्ता भी माना जाता है.

Advertisement
Kamla Harris
  • 10/10

हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी ने कुछ महीने पहले अमेरिकी मुसलमानों के लिए अलग से एजेंडा प्रकाशित किया था जिसे लेकर अमेरिकी हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी. इस एजेंडे में कश्मीर से लेकर एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दे भी शामिल थे. कमला हैरिस और जो बाइडन दोनों ही कश्मीर और एनआरसी को लेकर भारत विरोधी बयान दे चुके हैं. जबकि ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान इन मुद्दों पर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं. वहीं, प्रवासियों को लेकर कमला हैरिस का रुख ट्रंप की तुलना में ज्यादा लचीला है.
 

Advertisement
Advertisement