इंग्लैंड और वेल्स के दो सबसे बड़े नस्लीय समूहों में भारतीय और पाकिस्तानी ही हैं. इसीलिए सभी राजनैतिक दल दोनों समुदाय को नाराज करने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. कश्मीर को लेकर लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर हजारों की तादाद में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे जिसके बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने विरोध जताया था.
OFBJP यूके 14 लाख ब्रिटिश भारतीयों को कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले की आलोचना को लेकर लेबर पार्टी का बहिष्कार करने की अपील कर रही है. OFBJP यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत का मानना है कि ब्रेग्जिट और
हेल्थकेयर भले ही चुनाव के कैंपेन के अहम मुद्दे हो लेकिन कश्मीर भी इस बार
चुनाव नतीजों में अहम भूमिका निभाएगा.