केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में दो भारतवंशियों सहित 68 लोगों की मौत हो गई.
सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शबाब के इस आतंकवादी हमले में करीब 175 लोग घायल भी हुए हैं.
भारत की राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने हमले में मारे गए भारतवंशियों की पहचान तमिलनाडु के 40 वर्षीय श्रीधर नटराजन तथा मनोज जैन के आठ वर्षीय बेटे परमशु जैन के रूप में की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इस हमले में तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय श्रीधर नटराजन और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के प्रबंधक के आठ वर्षीय बेटे परमशु जैन की मौत हो गई है.
हमले में नटराजन की पत्नी मंजुला श्रीधर भी घायल हो गई हैं, जबकि परमशु जैन की मां मुक्ता जैन एवं बहन पूर्वी जैन भी जख्मी हो गए हैं. हमले में एक और भारतवंशी नटराजन रामचंद्रन भी घायल हुए हैं.
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को केन्या के राष्ट्रपति केन्याटा को पत्र लिखकर इस जघन्य एवं घृणित आतंकी हमले की निंदा की.
केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता को भेजे एक शोक संदेश में मनमोहन सिंह ने कहा, 'ऐसी पागलपन वाली हिंसा को नियंत्रित करने के लिए एक ठोस वैश्विक प्रयास की जरूरत है.' करीब 50 व्यक्तियों का अब भी कोई पता नहीं चल सका है.
राष्ट्रपति उहुरू केन्याता के मुताबिक, इस हमले में उनके परिवार के कुछ करीबी सदस्य भी मारे गए हैं.
मारे गए विदेशी नागरिकों में कनाडा, फ्रांस और चीन के भी नागरिक शामिल हैं.
केन्याई अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा अभियान में 10-15 हमलावर भी मारे गए हैं.
राष्ट्रपति केन्याता ने टेलीविजन संबोधन में कहा, 'पूरे राष्ट्र के साथ मैं मृतकों के परिवारवालों के साथ खड़ा हूं और सभी देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.'
घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अल शबाब ने ट्विटर पर लिखा, 'आतंकवादी वेस्टगेट मॉल में शनिवार दोपहर घुसे और अम भी वहां मौजूद हैं, केन्याई लोगों के घर में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं.'
आतंकवादी संगठन ने हमले में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का भी दावा किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिका ने भी इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.