ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक
पोलित ब्यूरो की बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल विकास
कार्यक्रम के प्रभारी री प्योंग चोल को वर्कर्स पार्टी की पोलित ब्यूरो का
सदस्य चुना गया. बैठक में किम जोंग उन ने कहा, उत्तर कोरिया इस समय दो तरह
की चुनौतियों से जूझ रहा है.