scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तूफान से हुआ नुकसान तो भड़के किम जोंग उन, अधिकारियों को सुनाई सजा

अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 1/6

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में हैं. किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया में आए टायफून नामक तूफान से हुए नुकसान को ना रोक पाने वाले अधिकारियों को सजा देने का ऐलान किया है. 

(Photos: File)

अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 2/6

दरअसल, हाल ही में उत्तर कोरिया को टायफून नामक तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया है. उत्तर कोरिया की केसीएनए (कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी) के अनुसार तूफान से काफी लोग हताहत हुए हैं. किम जोंग उन ने पहले ही ऐसे सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का आदेश दिया था.

अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 3/6

बीबीसी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि टायफून की तैयारी में विफल रहने के लिए तटीय शहर वॉनसन में अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है और उन पर गैर जिम्मेदाराना रवैया रखने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement
अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 4/6

रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया कि कितने लोग लापता, घायल या मृत थे, लेकिन कहा गया है कि दर्जनों हताहत थे. यह दावा किया गया कि अधिकारी आदेशों का पालन करने में विफल रहे.

अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 5/6

फिलहाल वॉनसन के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जोखिम में मौजूद संपत्तियों की पूरी तरह से पहचान करने और सभी निवासियों को निकालने संबंधी रिपोर्ट बनाएं. हताहतों के लिए जिम्मेदार लोगों को गंभीर प्रशासनिक और कानूनी सजा देने का निर्णय लिया गया है.

अपने ही अधिकारियों को सजा देगा किम जोंग उन
  • 6/6

बता दें कि पिछले दिनों किम जोंग उन ने उत्तर-पूर्व में आए आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का खुद दौरा किया था. किम जोंग उन का ये दौरा अचानक उस समय हुआ था जब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर तमाम प्रकार की खबरें आ रही थीं.

Advertisement
Advertisement