नेपाल के भक्तपुर में चार मंजिला घर के मलबे में दबे दो छोटे बच्चे और एक बुजुर्ग महिला को बचाए जाने की तस्वीर नेपाल पुलिस ने सार्वजनिक की है.
हालांकि यह घटना भूकम्प वाले दिन की ही है. जहां मलबे में तब्दील हो जाने के 4 घंटे के बाद नेपाल पुलिस ने 6 साल और 8 साल के दो बच्चे और इनकी 65 वर्ष की दादी है को जीवित बचया था.
बच्चे और महिला बुरी तरह मलबे के नीचे दबे हुए थे. तस्वीर में नजर आ रहा है कि महिला ने एक बच्चे के सिर के ऊपर हाथ रखा हुआ था.
मलबे के नीचे बच्चों को बहुत चोटें आई थीं.
यूरोप के सेंटिनल-1ए सैटेलाइट से मिले ताज़ा आँकड़ों से पता चला है कि भूकंप के दौरान काठमांडू के आसपास का एक बड़ा भूभाग एक मीटर तक उठ गया है.
पूरा परिवार अब खुशी-खुशी साथ रह रहा है.
मलबे से निकलने के बाद अब दादी और बच्चे ठीक है.