scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल

लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 1/15
अमेरिका के एक लेस्बियन कपल की शादी का एलबम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि उनमें से लड़की के धार्मिेक घरवालों ने उसकी शादी में आने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब उसने अपनी शादी की तस्‍वीरें ऑनलाइन अपलोड की तो दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स ने सराहना करते हुए बधाई संदेश भेजे.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 2/15
25 साल की मेरेडियथ हेंड्रिक्‍स ने अपनी गर्लफ्रेंड केट जैक्‍सन के साथ पिछले महीने अक्‍टूबर में शादी की थी.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 3/15
शादी में जैक्‍सन के घरवाले और दोस्‍त तो शामिल हुए लेकिन हेंड्रिक्‍स के माता-पिता ने आने से मना कर दिया.
Advertisement
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 4/15
शादी के बाद हेंड्रिक्‍स और जैक्‍सन ने सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr पर कुछ तस्‍वीरें अपलोड कर दीं. फिर क्‍या था इंटरनेट यूजर्स ने उन्‍हें ढेरी सारे संदेश भेजे.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 5/15
इन तस्‍वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर मेगन बर्गस रातों रात इंटरनेट में हिट हो गए हैं.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 6/15
शादी के वेन्‍यू में हेंड्रिक्‍स और जैक्‍सन आंखों में पट्टी बांधकर पहुंचे.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 7/15
पट्टी हटकर जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 8/15
जैक्‍सन की आंखों में अपने लिए ढेर सारा प्‍यार देखने वाली हेंड्रिक्‍स कुछ इस तरह अपनी होने वाली पत्‍नी की टाई ठीक कर रही हैं.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 9/15
तस्‍वीरों में लेस्बियन कपल को शादी के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है.
Advertisement
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 10/15
हेंड्रिक्‍स ने एक खूबसूरत लेस गाउन पहना हुआ है, जबकि जैक्‍सन पैंट, शर्ट और बो-टाई में नजर आ रही हैं.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 11/15
शादी के लिए तैयार होती हुईं हेंड्रिक्‍स.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 12/15
अपने जूतों को दिखाते हुए नव विवाहित जोड़ा.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 13/15
दो हफ्ते बाद हेंड्रिक्‍स ने लोगों को धन्‍यवाद देते हुए फिर से पोस्‍ट किया. उन्‍होंने लिखा कि वे इस बात से हैरान हैं कि उन्‍हें एक भी नकारात्‍मक मैसेज नहीं मिला. हेंड्रिक्‍स ने बताया कि उन्‍हें और उनकी पत्‍नी को तब नौकरी से निकला दिया गया था जब उनके बॉस ने उन्‍हें किस करते हुए देख लिया था.
लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 14/15
हेंड्रिक्‍स ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बार में लिखा है, 'मेरी शादी को दो महीने होने वाले हैं. बहुत अच्‍छा अनुभव है. वो बहुत अच्‍छी और शानदार है. वो सबकुछ है, जिसकी मैंने कभी उम्‍मीद नहीं की थी. वो एक ऐसी महिला है, जिसके साथ मुझे अपनी पूरी जिंदगी बिताने का मौका मिला है.'

लेस्बियन कपल की शादी का एलबम हुआ वायरल
  • 15/15
हेंड्रिक्‍स और जैक्‍सन की मुलाकात कॉलेज में हुई थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement