अमेरिका के एक लेस्बियन कपल की शादी का एलबम इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि उनमें से लड़की के धार्मिेक घरवालों ने उसकी शादी में आने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब उसने अपनी शादी की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड की तो दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स ने सराहना करते हुए बधाई संदेश भेजे.
25 साल की मेरेडियथ हेंड्रिक्स ने अपनी गर्लफ्रेंड केट जैक्सन के साथ पिछले महीने अक्टूबर में शादी की थी.
शादी में जैक्सन के घरवाले और दोस्त तो शामिल हुए लेकिन हेंड्रिक्स के माता-पिता ने आने से मना कर दिया.
शादी के बाद हेंड्रिक्स और जैक्सन ने सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr पर कुछ तस्वीरें अपलोड कर दीं. फिर क्या था इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें ढेरी सारे संदेश भेजे.
इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर मेगन बर्गस रातों रात इंटरनेट में हिट हो गए हैं.
शादी के वेन्यू में हेंड्रिक्स और जैक्सन आंखों में पट्टी बांधकर पहुंचे.
पट्टी हटकर जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
जैक्सन की आंखों में अपने लिए ढेर सारा प्यार देखने वाली हेंड्रिक्स कुछ इस तरह अपनी होने वाली पत्नी की टाई ठीक कर रही हैं.
तस्वीरों में लेस्बियन कपल को शादी के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है.
हेंड्रिक्स ने एक खूबसूरत लेस गाउन पहना हुआ है, जबकि जैक्सन पैंट, शर्ट और बो-टाई में नजर आ रही हैं.
शादी के लिए तैयार होती हुईं हेंड्रिक्स.
अपने जूतों को दिखाते हुए नव विवाहित जोड़ा.
दो हफ्ते बाद हेंड्रिक्स ने लोगों को धन्यवाद देते हुए फिर से पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि वे इस बात से हैरान हैं कि उन्हें एक भी नकारात्मक मैसेज नहीं मिला. हेंड्रिक्स ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को तब नौकरी से निकला दिया गया था जब उनके बॉस ने उन्हें किस करते हुए देख लिया था.
हेंड्रिक्स ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बार में लिखा है, 'मेरी शादी को दो महीने होने वाले हैं. बहुत अच्छा अनुभव है. वो बहुत अच्छी और शानदार है. वो सबकुछ है, जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी. वो एक ऐसी महिला है, जिसके साथ मुझे अपनी पूरी जिंदगी बिताने का मौका मिला है.'
हेंड्रिक्स और जैक्सन की मुलाकात कॉलेज में हुई थी.