अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो के सैनिक 11 सितंबर 2021 तक वापस लौट जाएंगे. अफगानिस्तान की सरकार अपने देश के विकास में भारत की अहम भूमिका को देख रही है. लेकिन पाकिस्तान को अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी खल रही है. अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भारत से जुड़े सवालों पर फंस गए. शनिवार को प्रसारित होने वाले टोलो न्यूज के इस इंटरव्यू में कुरैशी को कुछ जगह हंसते तो कुछ जगह फंसते देखा जा सकता है.
(फोटो-AP)
कुरैशी का यह इंटरव्यू टोलो न्यूज के प्रमुख लोतफुल्ला नजफिजादा ने लिया है. टोलो न्यूज ने इंटरव्यू के कई क्लिप ट्विटर पर शेयर किए हैं. इस बातचीत के दौरान कुरैशी ने अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
Video: Pakistan’s Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi spoke to TOLOnews' Lotfullah Najafizada about the Afghan peace negotiations, the increase in Taliban violence, and the US withdrawal.
— TOLOnews (@TOLOnews) June 17, 2021
Watch the full interview Saturday on TOLOnews at 9pm (Kabul time). pic.twitter.com/sjdBrDjUGD
लोतफुल्ला नजफिजादा के एक सवाल पर कुरैशी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के द्विपक्षीय रिश्ते हैं. अफगानिस्तान का ये अधिकार है कि वो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध रखे. दोनों देशों के बीच व्यावसायिक रिश्ता भी है. इसमें पाकिस्तान को कोई प्रॉबल्म भी नहीं है. मगर उन्हें लगता है कि अफगानिस्तान में भारत की मौजदूगी जितनी होनी चाहिए उससे कहीं अधिक है. यह तब है जब भारत और अफगानिस्तान की सीमा कहीं एक-दूसरे से नहीं लगती है.
(फोटो-Getty Images)
گفتگوی ویژه با شاه محمود قریشی وزیر امور خارجه پاکستان -- فرداشب ساعت ۹ از طلوع و طلوع نیوز
— TOLOnews (@TOLOnews) June 18, 2021
این نشرات در https://t.co/1z8g9dTCpG نیز قابل دسترس است. pic.twitter.com/mo3E5cGtyy
इसके बाद टोलो न्यूज के पत्रकार ने कुरैशी से पूछा कि क्या आपको भारत की मौजूदगी परेशान करती है? इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर अफगानिस्तान की जमीन का प्रयोग पाकिस्तान के खिलाफ होगा तो उचित नहीं है. टोलो न्यूज ने पूछा कि क्या भारत ने ऐसा किया है तो क़ुरैशी मुस्कराने लगे.
(फोटो-AP)
Pakistani FM Shah Mahmood Qureshi says the Indian presence in Afghanistan is larger than it ought to be as it does not share borders with Afghanistan. Watch the interview on TOLOnews, TOLO TV and https://t.co/fXhOuWrZv9 at 9pm (Kabul time) on Saturday. pic.twitter.com/Mf6GTGZF84
— TOLOnews (@TOLOnews) June 17, 2021
अफगानिस्तान में भारत के कितने वाणिज्य दूतावास हैं? इस सवाल पर कुरैशी ने कहा कि आधिकारिक तौर पर तो चार हैं मगर अनाधिकारिक रूप से कितने हैं यह अफगानिस्तान को बताना चाहिए. अफगानिस्तान की सीमा भारत से नहीं लगती है. टोलो न्यूज ने पूछा कि अफगानिस्तान और भारत में अच्छे रिश्ते हैं पाकिस्तान को क्या दिक्कत है तो वे इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए.
(फोटो-AP)
अफगानिस्तान के पत्रकार के एक सवाल पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री असहज नजर आए. लोतफुल्लाह ने पूछा कि क्या तालिबान नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा, मुल्ला याकूब या सिराजुद्दीन हक्कानी पाकिस्तान में नहीं हैं? इस पर क़ुरैशी ने कहा कि यह सवाल अफगानिस्तान की सरकार से पूछें. कुरैशी को टोकते हुए पत्रकार ने कहा कि मई में तालिबान नेता शेख अब्दुल हकीम अफगानिस्तान में अपने नेताओं से मिलने आए थे. शेख अब्दुल हकीम ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह पाकिस्तान से आए हैं.
(फोटो-AP)
Pakistan's FM Qureshi says he does not know the whereabouts of Taliban leader Hibatullah Akhundzada, Mullah Yaqoub or Sirajuddin Haqqani, adding the Afghan govt should be asked. Watch the interview on TOLOnews, TOLO TV & https://t.co/fXhOuWrZv9 at 9pm (Kabul time) this Saturday. pic.twitter.com/5vv0LYHYMU
— TOLOnews (@TOLOnews) June 17, 2021
इस पर कुरैशी ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने संपर्क नहीं किया था, इसलिए उनको पता नहीं है. कुरैशी ने कहा कि तालिबान भी अफगानिस्तान में शांति चाहता है. इस पर लोतफ़ुल्लाह ने पूछा कि आपको कैसे पता है कि तालिबान शांति चाहता है? शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि उनसे बात होती रही है. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि वो तालिबान और अफगानिस्तान सरकार की बातचीत में शामिल नहीं हो सके. इस पर लोतफुल्लाह ने कहा कि ऐसी कोई चर्चा हुई ही नहीं है. क़ुरैशी इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए और कहा कि अफगानिस्तान फिर से एक और गृह युद्ध नहीं झेल सकता है.
Pakistan's FM Qureshi in an interview with TOLOnews says the Taliban wants peace & that Pakistan hopes the deadlock in the talks will be broken. Watch the interview live on TOLOnews, TOLO TV, and https://t.co/fXhOuWrZv9 at 9pm (Kabul time) this Saturday. pic.twitter.com/CfcGz1BRK2
— TOLOnews (@TOLOnews) June 17, 2021
पाकिस्तान और अफगानिस्तान को बांटने वाली डूरंड लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा मानने के सवाल पर क़ुरैशी ने कहा कि अगर अफगानिस्तान अच्छे पड़ोसी की तरह सहअस्तित्व की भावना रखता तो इसे इंटरनेशनल बॉर्डर स्वीकार करना चाहिए. क्या वो इस पर अफगानिस्तान से बात करेंगे? पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि आप भले इसे नहीं मानें लेकिन ये सीमा तो है ही. डूरंड लाइन इंटरनेशनल बॉर्डर है. इस पर बातचीत करने की जरूरत नहीं है.
(फोटो-AP)
टोलो न्यूज के इंटरव्यू पर अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टोलो न्यूज की क्लिप रीट्वीट करते हुए लिखा, 'शब्द तालिबान का पाकिस्तानीकरण नहीं कर सकते.'
Words can't de-Pakistanize the Taliban. https://t.co/mzdi9e8LmB
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) June 18, 2021
पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश में हैं. पिछले छह-सात महीनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कई उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं. पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने काबुल का दौरा किया था. इसी साल, मई में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फयाज हमाद भी पड़ोसी देश के दौरे पर पहुंचे थे.
(फोटो-Getty Images)
मगर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी टिप्पणी की कि दोनों देशों में हंगामा मच गया. अफगानिस्तान के एनएसए हमदुल्ला मोहिब ने पाकिस्तान को एक बयान में ब्रोथेल हाउस (वेश्यालय) कहा जिसे लेकर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई. इस पर कुरैशी ने गुस्से में कहा था कि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ध्यान से सुन लें, अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना बंद नहीं करते हैं तो कोई भी पाकिस्तानी ना आपके साथ हाथ मिलाएगा और ना ही आपके साथ किसी बातचीत में शामिल होगा.