scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 1/8
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को संसदीय सत्र में विपक्ष के साथ बैठने को लेकर पार्टी से निकाल दिया गया है. महातिर को जिस राजनीतिक पार्टी से निकाला गया है, वो उसी के सह-संस्थापक रहे हैं. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर कश्मीर मुद्दे और नागरिकता संशोधन कानून पर भारत की तीखी आलोचना को लेकर चर्चा में आए थे.
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 2/8
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में भारत पर कश्मीर पर बलपूर्वक कब्जा करने का आरोप लगाया था. इस टिप्पणी को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई और मलेशिया से खाद्य तेल के आयात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि, मलेशिया में सत्ता बदलने के साथ ही भारत के साथ संबंधों में भी सुधार हुआ. इसी महीने, भारत ने मलेशिया से खाद्य तेल का आयात करना शुरू किया है. हालांकि, मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद अपने ही देश और पार्टी में हाशिए पर पहुंच गए हैं.
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 3/8
यूनाइटेड इंडिजिनस पार्टी ऑफ मलेशिया ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, महातिर की पार्टी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. पार्टी चेयरमैन रहे महातिर ने मलेशिया की मोहिउद्दीन यासीन के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को समर्थन नहीं दिया जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है. मलेशिया में मार्च महीने में हुए बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद महातिर की जगह मोहिउद्दीन यासीन प्रधानमंत्री बने थे.

Advertisement
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 4/8
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे एक पत्र में पार्टी के हवाले से कहा गया है कि महातिर ने पिछले सप्ताह विपक्ष की पंक्ति में बैठकर प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन और पार्टी के नेतृत्व को सार्वजनिक तौर पर खारिज किया. मोहिउद्दीन के एक सहयोगी ने इन पत्रों की पुष्टि की है.
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 5/8
मोहिउद्दीन का ये कदम सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 95 वर्षीय महातिर फरवरी महीने में इस्तीफा देने से पहले तक दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री थे. लेकिन महातिर के अचानक इस्तीफे के बाद मलेशिया में हफ्तों तक सत्ता के लिए संघर्ष चला. ये राजनीतिक संकट तब खत्म हुआ जब महातिर के साथ बरसातु गठबंधन की स्थापना करने वाले मोहिउद्दीन को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित कर दिया गया.

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 6/8
मोहिउद्दीन वर्तमान में यूनाइटेड मलय ऑर्गनाइजेशन (यूएमओ) के बैनर तले एक नए गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. मोहिउद्दीन दशकों तक यूएमएनओ (यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन) से जुड़े थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की आलोचना की वजह से उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. 2018 के चुनाव के दौरान, मोहिउद्दीन महातिर के साथ आए और उनके गठबंधन ने चुनाव जीता. सियासी घटनाक्रम बदलने के बीच फरवरी महीने में जब महातिर ने इस्तीफा दिया तो मोहिउद्दीन ने अपनी पुरानी पार्टी यूएमएनओ से फिर से हाथ मिला लिया.

भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 7/8
मलेशिया के महातिर मोहम्मद ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था लेकिन ऐसी खबरें थी कि वह अन्य दलों के साथ गठबंधन कर फिर से सत्ता में आने की योजना बना रहे थे. हालांकि, मोहिउद्दीन के प्रधानमंत्री बनने से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. मोहिउद्दीन की सरकार बनने के बाद से ही महातिर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी मोहिउद्दीन को गद्दार तक कहा था.
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले मलेशिया के पूर्व PM को अब लगा ये बड़ा झटका
  • 8/8
महातिर ने 18 मई को संसद में मोहिउद्दीन से विश्वास मत साबित करने की मांग की थी. हालांकि, संसदीय बैठक में सिर्फ राजा अब्दुल्ला का संबोधन हुआ. महातिर ने नाराज होकर कहा था कि मलेशिया में लोकतंत्र मर चुका है.
Advertisement
Advertisement