scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

जिस डॉक्टर के पास जाता था मरीज, उसी का था पत्नी के साथ संबंध, 21 करोड़ मांगा हर्जाना

US COUPLE
  • 1/5

पत्नी के साथ रिश्ते में दिक्कत आने के बाद एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो गया. वह डिप्रेशन के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास जाने लगा. लेकिन बाद में उसे मालूम हुआ कि उसी डॉक्टर का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है. जिसके बाद उस व्यक्ति की शादी भी टूट गई. 

US COUPLE
  • 2/5

शादी टूटने के बाद अमेरिका के ओहियो के रहने वाले 47 साल के पीर्सन टोन ने अब डॉक्टर पर मुकदमा कर दिया है. पीर्सन ने डॉक्टर से हर्जाने के तौर पर 21 करोड़ 45 लाख रुपये की मांग की है. 

CLINIC
  • 3/5

पीर्सन ने रोनाल्ड रोजेन नाम के डॉक्टर से पेशेवर लापरवाही के लिए हर्जाने की मांग की है. पीर्सन का कहना है कि वह, उनकी पत्नी और दो बच्चे डॉक्टर रोजेन के पास जाया करते थे. इसी दौरान डॉक्टर रोजेन और पीर्सन की पत्नी का अफेयर शुरू हो गया. 

Advertisement
US COUPLE
  • 4/5

शुरुआत में डॉक्टर ने कपल को बताया था कि किस तरह वे अपने रिश्ते में सुधार कर सकते हैं. लेकिन बाद में पत्नी ने खुद पति को बताया कि डॉक्टर के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बाद पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया.

US COUPLE
  • 5/5

अफेयर के वक्त डॉक्टर रोजेन खुद शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां भी हैं. अदालत में मुकदमा दायर करते हुए पीर्सन ने कहा है कि डॉक्टर के रवैये की वजह से उन्हें काफी अधिक भावनात्मक नुकसान हुआ.
 

Advertisement
Advertisement