नेपाल में आए भीषण भूकंप से भयानक नुकसान हुआ है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई. भूकंप से नेपाल में मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे 100 सालों में नेपाल में आया सबसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है.-
नेपाल में काठमांडू के करीब सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
भूकंप के बाद लोग बदहवास भागते हुए सड़कों पर आ गए.
भारत सरकार ने नेपाल को मदद की पेशकश की है. NDRF की 10 टीमों को नेपाल रवाना किया गया है.
भूकंप के बाद इस इमारत की छत ही उड़ गई.
भूकंप से नेपाल में स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारी की बेटी की मौत हो गई.
नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए. हेल्पलाइन नंबर: +977-985-110-7021, +977-985-113-5141
IAF का C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट नेपाल भेजा गया
भूकंप के बाद PM नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की.
नेपाल में काठमांडू के पास लगभग सभी पुरानी इमारतें धाराशाई हो गई हैं.
भूकंप के बाद अपने पालतू कुत्ते के साथ नुकसान देखता एक शख्स
भूकंप में घायल लोगों को चिकित्सा की सेवा पहुंचाई गई.
नेपाल में हर जगह इमारतों में दरारें नजर आ रही हैं.
भूकंप से घायल महिला अपना इलाज करवाती हुई.
पार्किंग में खड़ी इस गाड़ी के ऊपर बगल वाली इमारत का मलबा गिर पड़ा.
और मलबे में तब्दील हो गई इमारत
भूकंप से टूटे अपने घर को दिखाता शख्स
माउंट एवरेस्ट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
माउंट एवरेस्ट पर बेस कैंप में भूकंप के कारण 18 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
भूकंप के बाद बेस कैंप पर बिखरे सामान.
पर्वतारोहियों के लिए बने इस बेस कैंप में भूकंप के बाद सन्नाटा छा गया.