ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिकिनी मॉडल रॉबिन लॉली इंस्टाग्राम पर सबसे मशहूर
मॉडल्स में से एक हैं. अपनी खूबसूरती और अदाओं से इतर लॉली पर्यावरण
हितैषी विचारों के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही अडानी ग्रुप की
प्रस्तावित 15.5 अरब डॉलर की कोयला खान और रेल ढांचा परियोजना का विरोध
किया है.
इंस्टाग्राम पर परियोजना का विरोध करने के लिए लॉली ने खुद की न्यूड फोटो पोस्ट
की. इसमें उन्होंने पेट पर लिखा है, 'कोयला खनन बंद करो'. कारमाइकल कोयला
खान और रेल ढांचागत परियोजना मध्य क्वींसलैंड में गैलिली बेसिन में स्थित
है.
लॉली के अलावा कई दूसरे पर्यावरण समूहों ने भी परियोजना पर सवाल उठाए हैं.
हालांकि इस बाबत ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि इस
परियोजना के संबंध में जो चिंता जताई गई है, वह अजीब है. ग्रीनपीस जैसे
पर्यावरण समूह रीफ पर इसके असर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. ये बातें
लापरवाही और बिना जानकारी के आधार पर की जा रही हैं और यह गलत व झूठी हैं.
रॉबिन लॉली (25) सबसे पहले 2011 में चर्चा में आई थी. तब उन्हें 'वोग'
मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी. 'वोग इटली' के कवर पेज पर जगह बनाने
वाली वह दूसरी प्लस साईज मॉडल हैं.
प्लस साईज मॉडल का अर्थ ऐसे मॉडल्स से जिन्होंने प्लस साईज कपड़ों के लिए मॉडलिंग की है. रॉबिन ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
रॉबिन मॉडलिंग के अलावा फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं. अगस्त 2013 में बॉन्ड-आई
स्वीमवीयर के साथ उन्होंने अपने नाम से लॉली स्विमवीयर लाइन की शुरुआत की
है.
करियर और कामकाज से इतर लॉली को घूमने-फिरने का भी बहुत शौक है. वह मूल रूप से बिकिनी मॉडल हैं और इसलिए समुद्र किनारे फोटोशूट को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं.
लॉली की एक अदा यह भी है. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लॉली ने लिखा है कि तलवार न सही छाता ही सही.
लॉली पर्यावरण हितैषी होने के साथ ही जानवरों से भी खास लगाव रखती हैं. अपने पपी से उन्हें इतना प्यार है कि वह उसे अपने साथ सुलाती हैं.
लॉली ने अपने क्यूट पपी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह उसे टूर पर अक्सर मिस करती हैं. यह तस्वीर उन्होंने हाल ही में मियामी टूर से लौटने के बाद शेयर की.
लॉली को म्यूजिक से खास लगाव है. वह कहती हैं कि म्यूजिक उन्हें सुकून देता है.
लगता है म्यूजिक सुनते वक्त लॉली को किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं है. अपनी टी-शर्ट पर प्रिंट इस कोटेशन के जरिए वह कुछ ऐसा ही कहना चाह रही हैं.
मॉडलिंग और मेकअप का गहरा नाता है. कुछ-कुछ इस लिपस्टिक जैसे सुर्ख लाल रंग जैसा...
भोली सी सूरत और आंखों में मस्ती की जगह, यहां लॉली की आंखों में शरारत ज्यादा दिख रही है.
लॉली को 2011 में ऑस्ट्रेलियन कॉस्मोपॉलिटन फन, फीयरलेस फीमेल, राइजिंग स्टार अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा 2013 में उन्हें फुल फिगर फैशन वीक के दौरान मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है.