नेपाल में भूकंप की विनाशलीला के बीच कुछ 'चमत्कार' जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं.
एक अच्छी खबर यह है कि काठमांडू में 84 घंटे बाद एक शख्स को मलबे से जिंदा बाहर निकाल लिया गया.
युवक को बचाने के लिए 10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था.
ऋषि खनाल नाम के इस युवक को बचाने के लिए नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल और फ्रेंच रेस्क्यू टीम जी-जान से जुटी हुई थी.
युवक को बचाए जाने के बाद बचाव टीम दूसरे मलबों की भी छानबीन कर रही है, ताकि अगर कोई जीवित हो, तो उसे बाहर निकाला जा सके.
नेपाल में अभी भी मलबों में सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.
भूकंप से बुरी तरह तबाह नेपाल में भारत व दुनिया के कुछ अन्य देशों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है.