मिस वेनेजुएला इवियान लुनासोल सार्कोस कोलिमेनारिस ने साल 2011 के मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है.
लंदन में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया.
22 वर्षीय सार्कोस कोलिमेनारिस एक प्रसारक कंपनी के लिए काम करती हैं और उन्होंने मानव संसाधन विषय की पढ़ाई की है.
इस प्रतियोगिता मे कुल 122 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.
22 वर्षीय सार्कोस कोलिमेनारिस ने मानव संसाधन विषय की पढ़ाई की है.
दूसरे स्थान पर फिलीपीन की ग्वेंदोलिन गेइले सनद्राइन रएस और तीसरे स्थान के लिए पुएटरे की रिको अमेंडा विक्टोरिया विलानोवा पेरेज ने बाजी मारी.
भारत की कनिष्ठा धनखड़ को निराशा हाथ लगी. वह अंतिम 25 प्रतियोगियों में भी स्थान नहीं बना सकीं.
इस वर्ष यह प्रतियोगिता लंदन में आयोजित की गई थी.
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 122 सुंदरियों ने हिस्सा लिया.
आखिरी सात प्रतिभागियों में इंग्लैड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया की सुंदरियों ने जगह बनाई थी.
इस मौके पर लुनासोल की आंखों में मारे खुशी के आंसू छलक पड़े.
22 वर्षीय सार्कोस कोलिमेनारिस एक प्रसारक कंपनी के लिए काम करती हैं और उन्होंने मानव संसाधन विषय की पढ़ाई की है.
इस दौरान वहां मौजूद सभी दर्शकों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.
जैसे ही मिस वर्ल्ड 2011 के लिए लुनासोल के नाम की घोषणा की गई वो खुशी से झूम उठी.
लुनासोल ने अपने जवाबों से जजों को काफी प्रभावित किया.