scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिकी शख्स को हुई रेयर Monkeypox बीमारी, इस देश से लौटा था

rare monkeypox case
  • 1/9

कोरोना वायरस महामारी के बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) नामक एक दुर्लभ मामले की पुष्टि हुई है. मंकीपॉक्स का ये मामला अमेरिका के टेक्सास (Texas) में पाया गया है. जिस शख्स में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, वो हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था.

(सभी फोटो- Getty Images)

rare monkeypox case
  • 2/9

दरअसल, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में नाइजीरिया से यात्रा करने वाले टेक्सास के एक निवासी में मंकीपॉक्स के एक दुर्लभ मामले की पुष्टि हुई है. बताया गया कि मंकीपॉक्स तरल पदार्थ या संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैल सकता है. 

rare monkeypox case
  • 3/9

डलास (Dallas) काउंटी हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस और यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अधिकारियों के अनुसार, मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. 

Advertisement
rare monkeypox case
  • 4/9

यात्री एक दिन पहले नाइजीरिया से उड़ान भरकर 9 जुलाई को अटलांटा से डलास पहुंचा था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, यह राज्य में मंकीपॉक्स का अब तक का पहला पुष्ट मामला है.
 

rare monkeypox case
  • 5/9

अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित शख्स एयरलाइन और राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहा था ताकि किसी भी व्यक्ति तक पहुंच सके जो मरीज के संपर्क में रहा हो. 

rare monkeypox case
  • 6/9

अमेरिकी एजेंसी के अनुसार, कोविड (COVID-19) महामारी के कारण मास्किंग प्रोटोकॉल के कारण, प्लेन और हवाई अड्डे पर यात्रियों द्वारा बग को दूसरों तक फैलाने का जोखिम कम है. 
 

rare monkeypox case
  • 7/9

आपको बता दें कि चेचक (Chicken Pox) की तरह मंकीपॉक्स (Monkeypox) भी एक बीमारी है. इसके दुर्लभ बग ड्रॉपलेट्स, संक्रमित जानवर या पशु उत्पादों के संपर्क में आने से फैल सकता है. संक्रमण दो से चार सप्ताह तक रहता है. 

rare monkeypox case
  • 8/9

मनुष्यों में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में कांगो में दर्ज किया गया था. टेक्सास का मामला जून में यूके में बीमारी के दो मामलों की पुष्टि के बाद आया है, जहां मई में नाइजीरिया में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा वायरस लाया गया था. 

rare monkeypox case
  • 9/9

सितंबर 2018 में, उत्तरी इंग्लैंड में तीन लोगों में वायरल संक्रमण का पता चला था, जिनमें से सभी ने अफ्रीकी देश की यात्रा भी की थी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement