मूर्तियों के बारे में कहा जाता है कि अगर वो किसी बेहतरीन कलाकार ने बनाई हो, तो ऐसी मूर्तियां बोलती हुई सी
जान पड़ती हैं. भगवान गणेश की जैसी दिखने वाली इस तस्वीर को लेकर काफी विवाद हो रहा है. आगे देखिए ऑस्ट्रेलियाई कलाकार पेट्रिका पिकिनिनि की ऐसी मूर्तियां जिन्हें देखकर आप रह जाएंगे
भौचक्का.
पेट्रिका पिकिनिनि ऑस्ट्रेलिया के जानी-मानी कलाकार हैं.
मूर्ति में एक बच्चे को हाथ में तोता रखे हुए दिखाया गया है.
पेट्रिका पिकिनिनि की मूर्तियों को जितनी प्रसिद्धि मिली, उतनी ही उनकी मूर्तियां विवादित भी रहीं.
पेट्रिका पिकिनिनि ने ऑस्ट्रेलिया के कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से पेंटिंग, इकोनॉमिक और इतिहास में ग्रेजुएशन की
है.
एक वृद्ध शख्स एक महिला को हाथों से शरीर के पिछले हिस्से पर उठाता हुआ दिख रहा है.
पेट्रिका पिकिनिनि कला के अलावा सोशियोलॉजी से लेकर तकनीकी, कम्प्यूटर ग्राफिक्स में भी रुचि रखती हैं.
वैसे तो बच्चे क्यूट होते हैं लेकिन इस तस्वीर में कलाकारी कर पेट्रिका ने अद्धुत मूर्ति बनाई है.
इस मूर्ति के जरिए पेट्रिका ने मानवीय भावों को उकेरने की कोशिश की. उदासी के पलों में मानव.
बच्चे के लिए मां का प्यार हमेशा सबसे पवित्र रहता है. इस मूर्ति में भी कुछ ऐसा ही भाव आ रहा है.
कई छोटी मूर्तियों के बीच एक बड़ी मूर्ति, लेकिन सबमें भाव एक जैसे ही हैं.
इन मूर्तियों को लेकर पेट्रिका को काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा था.