scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?

इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 1/8
फिल्मों और टीवी पर भूतहा बंगलों के बारे में तो बहुत-सुना देखा होगा. हम बताते हैं आपको दु‌निया के ऐसे घरों और महलों के बारे में जहां आज भी बुरी आत्माएं मौजूद हैं.
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 2/8
भानगढ़ का किला, राजस्थान, भारत
शुरुआत करते हैं अपने देश के भूतहा किले के बारे में जो राजस्थान में मौजूद है. सरकार ने रात में इस किले के अंदर जाने पर रोक लगाई है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक इस किले की कुछ जगह वाकई भूतहा हैं.
क्या है दावा: इस किले में एक बुरे तांत्रिक और खूबसूरत महिला की कहानी है. तांत्रिक उस महिला से शादी करना चाहता था और महिला ने इससे इंकार कर दिया. फिर तांत्रिक ने महिला को अभिशप्त कर दिया. माना जाता है कि आज भी इस किले में महिला की आत्मा को महसूस की जाती है.
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 3/8
ब्लिंकलिंग हॉल, ब्रिटेन
इंग्लैंड के नॉरफ्लॉक में स्थित ये महल राजा हेनरी सेकेंड का था. राजा हैनरी की छठी पत्नी को बेटा नहीं होने के चलते सजा-ए-मौत दी गई. 19 मई 1536 में रानी का सिर कलम कर दिया गया.
क्या है दावा: ऐसा माना जाता है कि आज भी रानी की मौत के दिन एक बिना सिर वाली लाश महल में देखी जाती है.
Advertisement
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 4/8
रोज़ हॉल, जमैका
1770 में बना ये घर ऐनी पाल्मर और उसके पति का था.
क्या है दावा: दरअसल ऐनी पाल्मर एक मानसिक रोगी थी जो अपने साथ सोने वाले हर शख्‍स को मार दिया करती थी. ऐसा माना जाता था कि पाल्मर ने अपने तीन पतियों को भी मार दिया था. लोगों के मुताबिक घर के एक ने नौकर ऐनी का भी कत्ल कर दिया. कहानियों के मुताबिक आज भी ऐनी और उसके हाथों मारे गए लोगों की आत्मा इस घर में दिखाई देती है.
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 5/8
चाओनेई नंबर 81, चीन
आज कोई भी शख्‍स फ्रेंच स्टाइल में बनी इस तीन मंजिला इमारत के पास नहीं जाता. बीजिंग के सबसे समद्ध इलाकों में मौजूद इस इमारत को कोई नहीं खरीदने वाला नहीं है.
क्या है दावा: एक शाही परिवार ने इस इमारत को बनवाया था. ऐसा कहा जाता है कि कम्यूनिस्टों ने जब इस शहर पर हमला किया तो कुओमिनतांग पार्टी के प्रमुख की पत्नी ने खुद को इस घर में फांसी लगा ली. स्थानीय लोगों में आज भी इस घर को लेकर काफी खौफ है.
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 6/8
द व्हले हाउस, अमेरिका
सैन-डिएगो में मौजूद इस घर को दुनिया के सबसे खौफनाक घरों में से गिना जाता है.
क्या है दावा: 1857 में बना ये घर उस जगह मौजूद है जहां जिम रॉबिन्सन को फांसी दी गई थी. यहां रहने वाले शख्‍स वॉयलेट व्हेल ने भी 1885 में इस घर में आत्महत्या कर ली, जिसके कुछ सालों के बाद बाकी सदस्यों की मौत हो गई.
इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 7/8
ईडनबर्ग कैस्टल, ब्रिटेन
इस किले में सदियों से बिना सिर वाले ड्रमर, भूतिया कुत्ता और दूसरी गतिविधियों के बारे में बताया जाता रहा है. लेकिन अप्रैल 2001 में यहां असाधारण गतिविधियों पर दुनिया की सबसे बड़ी वैज्ञानिक जांच हुई.
क्या है दावा: वैज्ञानिक जांच के लिए दुनिया भर से आए लोगों ने दस दिन तक इस किले की जांच की. इस जांच में वह सभी बातें सच साबित हुईं जो अक्सर कही जाती थीं.

इन भुतहा जगहों पर गुजारना चाहेंगे रात?
  • 8/8
मोंटे क्रिस्टो रियासत, ऑस्ट्रेलिया
1884 में बने इस घर में एक हादसे के बाद भूतिया गतिविध‌ियां देखने को मिलीं. इस घर की नौकरानी ने सीढ़ियों से मालिक की बच्ची को अपने हाथों से गिराकर मार दिया था.
क्या है दावा: इसके बाद इस घर में कई मौतें, हादसे, अजीब घटनाएं और कत्ल के प्रयास हुए. जिसके बाद न्यू साउथ व्हेल्स की इस रियासत में कोई नहीं जाता.
Advertisement
Advertisement