नेपाल की रहने वाली देवी बुधाठोकी और उनके तीन बच्चे मंजुरा (14 साल), नीरज (12 साल) और मंदिरा (7 साल) werewolf syndrome से पीड़ित हैं. ये एक ऐसी रेयर अवस्था है, जिसमें पूरे शरीर में भेड़ जैसे बाल उग आते हैं. 38 वर्षीय देवी और उनके तीनों बच्चों को जन्म से ही Congenital Hypertrichosis Lanuginosa बीमारी है, जिसके चलते उनके माथे और पूरे शरीर में मोटे-मोटे काले बाल हैं. राहत की उम्मीद में बुधाठोकी परिवार अपने गांव से काठमांडू पहुंचा, जहां उनका लेजर ट्रीटमेंट किया गया. ये ट्रीटमेंट के बाद की तस्वीर है.
12 वर्षीय नीरज की लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से पहले और बाद की तस्वीर.
इलाज के बाद 14 वर्षीय मंजुरा अब अपने साथियों की तरह टीनएजर की तरह दिखने लगी है.
देवी की लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से पहले और बाद की तस्वीर.
ट्रीटमेंट से पहले देवी का कहना था, 'मैं खुद से ज्यादा अपने बच्चों को लेकर परेशान हूं. क्लास में बच्चे उनका मजाक बनाते हैं.'
देवी की सबसे छोटी बच्ची मंदिरा अपने गांव के दोस्तों के साथ खेलती हुई.
लेजर ट्रीटमेंट से पहले अपने गांव के आसमान को निहारता हुआ नीरज.
ये है बुधाठोकी परिवार का मुखिया नर बहादुर, जिन्हें ये बीमारी नहीं है.
नीरज और उनकी बहनों को जन्म से ही Congenital Hypertrichosis Lanuginosa बीमारी है, जिसके चलते उनके शरीर में बहुत ज्यादा बाल हैं.
दोस्तों के साथ अपने स्कूल को जाती हुईं बुधाठोकी बहनें.
क्लासरूम के बाहर अपनी सहेली के साथ 7 साल की मंदिरा.
लेजर ट्रीटमेंट के लिए मंदिरा अभी बहुत छोटी है इसलिए अभी उसका इलाज नहीं किया गया है.
क्लास में बच्चे मंजुरा को खूब चिढ़ाते थे.
बुधाठोकी अपने गांव में एक साधारण जिंदगी जी रहा है.
अपनी बहन मंदिरा के साथ मंजुरा.
स्कूल का होमवर्क करते हुए नीरज.
देवी घर का काम करने के साथ ही बकरियों की देखभाल करती है.
अपनी बकरियों के साथ खेलती हुई मंदिरा.
बीमारी के चलते बच्चों के पूरी शरीर में बहुत ज्यादा बाल हैं.
नीरज के चेहरे और पीठ पर ज्यादा बाल हैं, लेकिन उसकी हालत घर के बाकी सदस्यों से बेहतर है.
अपने 65 वर्षीय पति नर बहादुर के साथ देवी.
लेजर ट्रीटमेंट से पहले ब्लड प्रेशर चेक करवाती हुई देवी.
लेजर ट्रीटमेंट से पहले देवी और मंजुरा.
लेजर ट्रीटमेंट के बाद अपने नए चेहरे को निहारते हुए देवी. तस्वीर में दूसरी ओर मंजुरा का इलाज चल रहा है.
लेजर ट्रीटमेंट के दौरान मंजुरा.
लेजर ट्रीटमेंट से पहले मंजुरा के बालों को शेव किया गया.
नीरज के चेहरे के बालों को भी ट्रीटमेंट से पहले शेव किया गया.
हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में नीरज.