scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

44 साल बाद लड़की के हत्यारे की हुई पहचान! यूं हुआ खुलासा

Killer rapist DNA
  • 1/8

हत्या की ऐसी गुत्थी जो 44 साल से अनसुलझी थी, आखिरकार उसे सुलझा लिया गया है. चार दशक पहले लड़की के साथ बलात्कार और उसका मर्डर करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. इस भयानक अपराध के दोषी का पता लगाने के लिए वर्षों तक जासूसों ने मेहनत की, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे सुलझी 44 साल पहले हुई इस हत्या की गुत्थी..? 

(फोटो- Dupage County States Attorneys Office) 

Killer rapist DNA
  • 2/8

दरअसल, ये वारदात अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में हुई थी. नर्सिंग की छात्रा जेनेट स्टॉलकप (Janet Stallcup Murder) जिसकी उम्र महज 19 साल थी, उसकी 1976 में हत्या कर दी गई. 

(फोटो- Dupage County States Attorneys Office) 

Killer rapist DNA
  • 3/8

जेनेट का शव उसकी कार की अगली सीट पर मिला था. उसका गला घोंटा गया था. छात्रा एक दोस्त की पार्टी में गई थी लेकिन गाड़ी समेत लापता हो गई थी. 

(फोटो- Dupage County States Attorneys Office) 

Advertisement
Killer rapist DNA
  • 4/8

लेकिन अब कैलिफोर्निया जांच एजेंसी ने टेरी डीन हॉकिन्स (Terry Dean Hawkins) नाम के शख्स को इस मर्डर केस में नामित किया है. क्योंकि केस की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुरोध पर हॉकिन्स के एक जीवित रिश्तेदार ने हाल ही में डीएनए सैंपल दिया था और यह सैंपल मैच कर गया. 

(फोटो- फेसबुक) 

Killer rapist DNA
  • 5/8

आपको बता दें कि छात्रा जेनेट स्टॉलकप की हत्या के एक साल बाद हॉकिन्स की 23 वर्ष की आयु में (1977 में) ऑरेंज काउंटी जेल में मृत्यु हो गई थी. उसे स्टॉलकप की हत्या के आरोपों में ही जेल हुई थी. 

(फोटो- फेसबुक) 

Killer rapist DNA
  • 6/8

हॉकिन्स एक मैकेनिक था, लेकिन उसका आपराधिक इतिहास भी रहा था. नशीली दवाओं और हथियारों से संबंधित अपराध और अश्लील कृत्य करने जैसे आरोप उसपर लग चुके थे. हालांकि, हॉकिन्स कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया. 1975 में एक 30 वर्षीय महिला की हत्या के केस में भी उसका नाम आया था. 

(फोटो- फेसबुक/Janet Stallcup) 

Killer rapist DNA
  • 7/8

लेकिन जेनेट स्टॉलकप मामले में वो फंस गया. 19 दिसंबर 1976 को एक दोस्त की पार्टी में जाने के लिए निकली स्टॉलकप लापता हो गई थी. आठ दिन बाद गाड़ी की अगली सीट पर उसकी लाश मिली. उसका गला घोंटा गया था, लेकिन इससे पहले उसके साथ रेप भी किया गया था.  

(फोटो- Dupage County States Attorneys Office) 

Killer rapist DNA
  • 8/8

हॉकिन्स के जेनेटिक मटेरियल को 2002 में काउंटी की अपराध प्रयोगशाला द्वारा घटनास्थल पर लिए गए स्वैब से अलग किया गया था. डीएनए सैंपल 2020 तक अज्ञात रहा. लेकिन जब हॉकिन्स के परिवार के सदस्यों से इसका मिलान किया गया तो पता चला घटनास्थल से लिए गए नमूने और डीएनए सैंपल मैच कर रहे हैं.  

(फोटो- Dupage County States Attorneys Office) 

Advertisement
Advertisement