आप सभी को अपना ऑफिस बहुत बोरिंग लगता होगा, जहां काम के सिवा और कुछ नहीं. लेकिन अगर आप एक बार अमेरिका के सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब के दफ्तर को देख लेंगे तो जलन से भर जाएंगे. जी हां, यूट्यूब के ऑफिस में कर्मचारी हरियाली के बीच काम करते हुए जिंदगी का पूरा मजा लेते हैं. यहां काम करने वाले 550 कर्मचारियों के कम्प्यूटर्स ट्रेडमिल से जुड़े हुए हैं. साथ ही ये लोग ऑफिस में नैप पॉड्स, मसाज चेयर्स, स्कूटर और टॉप शेफ के हाथों से बने मजेदार खाने का लुत्फ उठाते हैं.
यूट्यूब के दफ्तर में हर स्तर के कर्मचारी अगल-बगल बैठकर काम करते हैं, ताकि वे आसानी से एक दूसरे के साथ अपने विचार शेयर कर सकें.
एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाने के लिए कर्मचारियों को स्टेयर या लिफ्ट लेने की जरूरत नहीं, बल्कि वे स्लाइड का इस्तेमाल करते हुए फिसलकर नीचे आ सकते हैं.
यूट्यूब का ऑफिस बेहद हवादार है.
ये है यूट्यूब की ब्रेन लैब, जिसका इस्तेमाल ब्रैन्स्टॉर्मिंग के लिए किया जाता है.
कर्मचारियों की लगभग हर जरूरत का ध्यान रखा जाता है. यहां कर्मचारी पालतू जानवरों को अपने साथ दफ्तर ला सकते हैं. कई कर्मचारी तो रोजना ही पालतू कुत्तों को अपने साथ लेकर आते हैं.
दफ्तर की बेंच बिल्डिंग के बाहर उगाए गए यूकलिप्टस से बनाई गईं हैं.
काम के बीच में कर्मचारी नैप पॉड में जाकर आराम से सो सकते हैं.
यूट्यूब के कर्मचारी हर रोज सैन फ्रांसिसको के टॉप शेफ ट्रेंट पेज के हाथों का बना मजेदार खाना खाते हैं, जिनमें तमाम तरह के स्नैक्स, लजीज व्यंजन और डायट फूड शामिल है. आपको बता दें कि ये खाना पूरी तरह से मु्फ्त है.
यूट्यूब का दफ्तर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कर्मचारी तेज कृत्रिम रोशनी से बच सकें. दफ्तर के अंदर और छत में घास और पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
सैन ब्रूनो ऑफिस में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कर्मचारी पेडल स्कूटर और बाइक का इस्तेमाल करते हैं. कर्मचारियों के कम्प्यूटर्स ट्रेडमिल से जुड़े हुए हैं. यानी कि वे जिम में ट्रेडमिल पर भागते हुए भी अपना काम कर सकते हैं.
यूट्यूब के दफ्तर में कर्मचारी खेलते हुए भी मीटिंग कर सकते हैं.
एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जाने के लिए कर्मचारियों को स्टेयर या लिफ्ट लेने की जरूरत नहीं, बल्कि वे स्लाइड का इस्तेमाल करते हुए फिसलकर नीचे आ सकते हैं.
यूट्यूब के दफ्तर में जगह-जगह बेंच और बीन बैग रखे गए हैं.
यूट्यूब अपने कर्मचारियों को एक संतुलित जीवन जीना सिखाता है.