नेपाल के नक्शे को संशोधित करने की सलाह पर ओली ने कहा, असल में जमीन पर अपना अधिकार स्थापित करना ज्यादा महत्वपूर्ण है. हम केवल नक्शे को संशोधित नहीं करना चाहते हैं बल्कि हम अपनी जमीन वापस लेना चाहते हैं.
ओली ने कहा कि इतने सालों से कालापानी को लेकर खामोश रहे लोग कट्टर देशभक्ति के नाम पर अराजक गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने बाद में कहा कि उनकी सरकार कालापानी मुद्दे को कूटनीति के जरिए ही सुलझाना चाहती है.