मंगलवार सुबह को न्यूयॉर्क के Brooklyn मेट्रो स्टेशन पर ऐसा मंजर देखने को मिला, जो शायद वहां की जनता इससे पहले कभी नहीं देखा. स्टेशन पर अमेरिकी समय अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
शुरुआती जांच के बाद बताया जा रहा है कि हमलावर अपनी पहचान छिपाने के लिए और सुरक्षाकर्मियों की आंख में धूल झोंकने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े में आए थे. हमलावरों ने अपने चेहरे पर गैस मास्क भी पहन रखा था.
मौके से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें अफरा-तफरी का माहौल साफ महसूस किया जा सकता है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात दिख रही है और लगातार मेट्रो स्टेशन से लोगों का रेस्क्यू हो रहा है.
पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक उन्हें मौके पर कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है. ये भी कहा जा रहा है कि हमला करने वाला सिर्फ एक शख्स था जिसने पहले स्टेशन पर धुंआ फैलाया और फिर यात्रियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. (REUTERS)
जांच एजेंसियों द्वारा हमलावर का हुलिया भी जारी कर दिया गया है. बताया गया है कि आरोपी का कद पांच फीट पांच इंच है. पुलिस ने बताया है कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता इस हमलावर को पकड़ना है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और चश्मदीदों से भी बात हो रही है. (REUTERS)
वहीं इस हमले की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है. उन्हें इस घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दे दी गई है. व्हाइट हाउस के अधिकारी लगातार न्यूयॉर्क के मेयर के संपर्क में हैं. कहा गया है कि समय रहते हर जरूरी मदद पहुंचाई जाएगी.