न्यूयॉर्क पुलिस (New York police) के ऑफिसर की सूझबूझ से एक शख्स की जान बच गई. कुछ मिनट की देरी शख्स की जान ले लेती, लेकिन ऑफिसर द्वारा तत्परता से उठाए गए एक कदम ने उसकी जान बचा ली. चिप्स के खाली पैकेट और टेप से युवक की मदद करने की घटना का रोचक वीडियो वायरल हो रहा है.
(फोटो- Getty Images)
दरअसल, न्यूयॉर्क के एक पुलिस ऑफिसर ने चाकू लगने से बुरी तरह घायल युवक को बचाने के लिए इतनी फुर्ती से दिमाग चलाकर उसका खून रोका कि अब लोग उसकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं. उसने चिप्स के खाली पैकेट और टेप से घायल युवक के बहते हुए खून को रोक दिया.
(फोटो- New York police)
घायल युवक का खून तेजी से बह रहा था, जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंचती, तब तक शायद देर हो जाती. ऐसे में घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी रोनाल्ड कैनेडी (NYPD officer Ronald Kennedy) मौके पर पहुंच गए.
(फोटो- New York police)
Above & beyond!
— Commissioner Shea (@NYPDShea) July 17, 2021
Watch as @NYPD28Pct cops keep a stabbing victim alive using an empty potato chips bag & tape.
NY’s #Finest at work...pic.twitter.com/OGRJoa0q5i
कैनेडी ने चिप्स के एक खाली पैकेट और टेप की मदद से घायल का खून बहने से रोका और उसे अस्पताल पहुंचने तक जीवित रखा.
(फोटो- Getty Images)
पुलिस अधिकारी द्वारा घायल युवक को बचाने का यह नजारा उसकी बॉडी पर लगे कैमरे में कैद हो गया. 7 जुलाई की इस घटना का वीडिया न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर ने भी शेयर किया है.
(फोटो- Getty Images)
इस अनोखे तरीके से तरह एक घायल की जान बचाने के बाद रोनाल्ड कैनेडी को उनके सीनियर ऑफिसर्स ने बधाई दी है. साथ ही डॉक्टर्स ने उनकी तारीफ की है.
(फोटो- Getty Images)
डॉक्टर्स क कहना है कि यदि कैनेडी इतनी तेजी से यह कदम नहीं उठाते तो घायल की जान बचा पाना मुश्किल था. क्योंकि उसके शरीर से तब तक काफी खून बह चुका होता. 28 वर्षीय पीड़ित, व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था.
(फोटो- Getty Images)