पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर यहां के कई प्रमुख ऐतिहासिक, शैक्षणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से संबंधित स्थानों का दौरा किया.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मान में दिवाली के मौके पर रात्रिभोज का आयोजन किया.
नीतीश और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने लरकाना में भुट्टो परिवार के पुश्तैनी आवास का दौरा किया.
पाक पहुंचने पर नीतीश ने कहा, मैं पाकिस्तानी लोगों के लिए प्रेम का संदेश लेकर आया हूं, क्योंकि दोनों देश शांति, स्थिरता एवं प्रगति चाहते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री ने लाहौर के प्रतिष्ठित गवर्नमेंट कॉलेज का भी दौरा किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक संगोष्ठी में अपने अनुभव भी बांटे.
नीतीश ने पाक दौरा को अपने लिए ‘भावनात्मक और बेहतरीन’ अनुभव करार दिया.
पाकिस्तान दौरे के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक स्थानों का दौरा किया और इस बात का उल्लेख किया कि भारत और पाकिस्तान के कई समान मूल्य हैं और दोनों को सुशासन के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
नीतीश कुमार और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सुक्कूर के नजदीक ऐतिहासिक साधो बेलो मंदिर, लरकाना तथा गढ़ी खुदाबख्श के नजदीक मोहनजोदड़ो में सिंधु सभ्यता के अवशेषों की भी यात्रा की.
बिहार के मुख्यमंत्री पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर भी गए.
पाक दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत हुआ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पाक यात्रा के यादगार पल.
पाक में नीतीश कुमार ने एक हिंदू पंचायत को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के शांतिपूर्ण सह अस्तित्व और क्षेत्र में सुशासन के लिए काम करने की जरूरत है.
नीतीश कुमार को पाक यात्रा के दौरान कला एवं संस्कृति का बेहतरीन अनुभव हुआ. इससे वे बेहद प्रसन्नचित्त नजर आए.
नीतीश का मानना है कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक दूसरे के यहां आने जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए.
अपने एक सप्ताह के पाकिस्तान दौरे में नीतीश कराची, इस्लामाबाद और लाहौर पहुंचे.