नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग की सेहत को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. इतना ही नहीं लोगों ने किम जोंग उन के उत्तराधिकारी को भी लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. उत्तर कोरिया अपने शासक से जुड़ी हर जानकारी बेहद गोपनीय रखता है, यहां तक कि उत्तर कोरिया की मीडिया में किम जोंग उन के बच्चों का कभी कोई जिक्र नहीं किया जाता है. हालांकि, साउथ कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के हवाले से उनके परिवार के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी मिलती रहती है.
Photo-Reuters