scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट

कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 1/11
उत्तर कोरिया के शायक किम जोंग उन के अचानक गायब होने से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले दो हफ्तों से उनकी खराब सेहत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही है. हालांकि अब  NK Pro ने कुछ सैटेलाइट इमेज जारी कर किम जोंग की मौजूदगी के कुछ संकेत दिए हैं.

photo: Reuters
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 2/11
दरअसल, इन सैटेलाइट इमेज में किम जोंग की शाही याट नजर आने का दावा किया गया है. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में 14 अप्रैल को हुए मिसाइल परीक्षण के दौरान याट की असामान्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही थी.

photo: EOS
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 3/11
सैटेलाइट इमेज में किम जोंग की लग्जरी याट को देखने के बाद अब वोन्सान में उनकी मौजूदगी का अंदाजा लगाया जा रहा है. पिछले साल गर्मियों से यह याट किम जोंग के वोन्सान स्थित विला और उसके नजदीकी द्वीप कलमा पेनिन्सुला के आस-पास ही देखी गई है.

photo: EOS
Advertisement
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 4/11
NK Pro ने सैटेलाइट इमेज के आधार पर किम जोंग के वोन्सान में कहीं आस-पास होने का दावा किया है, जो कि देश के पूर्वी हिस्से में है. साल 2016 के बाद से 17 में से 11 बार उन्होंने इस जगह का दौरा किया है.

Photo: AP
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 5/11
न्यूज वेबसाइट ने दावा किया है कि 60 मीटर की यह लीजर बोट वही जहाज है जिसका उपयोग एनबीए बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन की यात्रा के दौरान किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 6/11
बता दें कि किम जोंग की यह याट मेहमानों की खातिरदारी के लिए भी बड़ी लोकप्रिय है. शिप पर मेहमानों के लिए लॉब्स्टर, स्कैलॉप्स, फ्रेंच चीज़ जैसे खास व्यंजन और लाजवाब शैंपेन की हर वक्त सुविधा रहती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 7/11
शिकागो के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन की किम जोंग से काफी अच्छी दोस्ती है. रोडमैन ने किम जोंग के पार्टी रिजॉर्ट की तुलना स्पैनिश द्वीप इबिजा से की थी. उन्होंने कहा था कि उनके पास हर वक्त 50-60 सामान्य लोगों की भीड़ रहती थी. वे हर वक्त कॉकटेल ड्रिंक का मजा लेते हुए हंसी के ठहाके लगाते रहते थे.

Photo: AP
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 8/11
रोडमैन ने कहा था, 'किम जोंग के पास वो सभी बेस्ट चीजें हैं जिसकी आपको जरूरत है.' इतना ही नहीं, जिन कमरों में किम के खास मेहमानों को ठहराया जाता है उनका एंटीक फर्नीचर और पेंटिंग्स भी बेहद शानदार और आकर्षक होता है.


Photo: AP
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 9/11
बता दें कि किम जोंग उन की खराब सेहत को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में पिछले दो हफ्तों से काफी अफवाहें उड़ रही हैं. अमेरिका और साउथ कोरिया मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि किम जोंग गंभीर रूप से बीमार पड़ चुके हैं.

Photo: AP
Advertisement
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 10/11
इतना ही नहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो किम का ब्रेन डैड होने की बात भी कही गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कार्डियोवस्क्यूलर सर्जरी के बाद किम जोंग की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है.
कहां हैं किम जोंग? उत्तर कोरिया चुप लेकिन सैटेलाइट इमेज में दिखा यॉट
  • 11/11
किम जोंग 12 अप्रैल के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं.  15 फरवरी को अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के फाउंडर के जन्मोत्सव पर नजर नहीं आए थे. इस घटना के बाद उनकी खराब सेहत की खबरें मीडिया में तेजी से फैलने लगीं.
Advertisement
Advertisement