scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

नॉर्थ कोरिया ने 'रणनीतिक हथियारों' को पहली बार किया पेश, चीन बोला- खुशी हुई

Kim Jong Un
  • 1/6

नॉर्थ कोरिया की स्थापना करने वाली और सत्ता चलाने वाली वर्कर्स पार्टी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान नॉर्थ कोरिया ने कुछ अत्याधुनिक हथियारों का पहली बार प्रदर्शन भी किया है. साउथ कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है. 

North Korea
  • 2/6

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को आयोजित हुई मिलिट्री परेड में नॉर्थ कोरिया ने कई हथियारों को पहली बार प्रदर्शित किया है. नॉर्थ कोरिया के इस कार्यक्रम पर कई देश नजर बनाए हुए थे. ऐसा समझा जाता है कि किम जोंग उन मिलिट्री परेड के जरिए बड़ा संदेश देना चाहते हैं. 

North Korea
  • 3/6

वहीं, नॉर्थ कोरिया की मीडिया ने जानकारी दी है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किम जोंग उन को बधाई संदेश भेजा है. जिनपिंग ने कहा है कि वे चीन और नॉर्थ कोरिया के साथ संबंध को और मजबूत करना चाहते हैं. जिनपिंग ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में नॉर्थ कोरिया को मिली सफलताओं से वे काफी खुश हैं. 

Advertisement
Kim Jong Un
  • 4/6

विश्लेषकों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने नए रणनीतिक हथियार पेश किए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब नॉर्थ कोरिया ने अहले सुबह इस तरह की परेड का आयोजन किया है. समझा जा रहा है कि किम जोंग उन भी इसमें शामिल हुए.

North Korea
  • 5/6

साउथ कोरिया के अधिकारियों का यह भी कहना है कि किम जोंग उन अमेरिकी चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे होंगे जिसके लिए उन्होंने ऐसी परेड आयोजित की. सैटेलाइट तस्वीरों में पिछले कई हफ्ते से यह देखा जा रहा था कि नॉर्थ कोरियाई सैनिक बड़ी परेड का अभ्यास कर रहे हैं. 

Kim Jong Un
  • 6/6

इससे पहले साउथ कोरिया के अधिकारियों ने कहा था कि वर्कर्स पार्टी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर किम जोंग उन इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल या फिर नए सबमरीन से लॉन्च होने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को पेश कर सकते हैं. हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि नॉर्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलें पेश की हैं.

Advertisement
Advertisement