उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की तबीयत एक बार फिर चर्चा में है. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके पूर्व राजनयिक चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया था कि किम जोंग उन कोमा में हैं.
दरअसल, पिछले काफी समय से किम जोंग उन की तबीयत को लेकर तमाम तरह की बातें की गईं थीं, लेकिन किम जोंग उन अचानक सबके सामने स्वस्थ नजर आए थे. अब दक्षिण कोरिया के राजनयिक द्वारा ऐसे दावे के बाद चर्चा फिर शुरू हो गई है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय मीडिया से बात करते हुए दक्षिण कोरिया के पूर्व राजनयिक ने कहा कि वह कोमा में हैं, लेकिन उनका जीवन समाप्त नहीं हुआ है. अभी एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए उनकी बहन को सामने लाया जा रहा है.
इससे पहले पिछले दिनों ऐसी खबर भी सामने आई थी कि उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था को लेकर किम जोंग उन बेहद परेशान हैं. यही वजह है कि उन्होंने अमेरिका से संबंध सुधारने की अहम जिम्मेदारी अपनी बहन को दी है.