scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

खिलाड़ियों ने नहीं पहनी बिकिनी तो स्पोर्ट्स टीम पर लगा जुर्माना

Women Beach Handball
  • 1/8

नॉर्वे (Norway) की महिला हैंडबॉल टीम (Women’s Handball Team) पर यूरोपियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप (European Beach Handball Championships) में बिकिनी बॉटम्स के बजाय शॉर्ट्स पहनने के लिए जुर्माना लगाया गया है. 

(सभी फोटो- Getty Images)

Women Beach Handball
  • 2/8

यूरोपीय हैंडबॉल फेडरेशन (EHF) ने नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम पर जुर्माना लगाए जाने की पुष्टि की है. "Improper Clothing" के लिए 1500 यूरो (13 हजार से अधिक) का जुर्माना लगाया गया. प्रति खिलाड़ी पर 129.50 यूरो जुर्माना लगा है. 

Women Beach Handball
  • 3/8

आपको बता दें कि बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान नॉर्वे के खिलाड़ियों ने शॉर्ट्स पहनी थी. जबकि फेडरेशन के नियमों के मुताबिक उन्हें बिकिनी बॉटम्स पहनना था. 

Advertisement
Women Beach Handball
  • 4/8

अधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान बिकिनी बॉटम्स पहनकर खेल में शामिल होना. नार्वे की टीम ने नियमों का उल्लंघन किया. जिस कारण उनपर जुर्माना लगा. 

Women Beach Handball
  • 5/8

EHF ने एक बयान में कहा, "रविवार को स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच में नॉर्वे की टीम ने शॉर्ट्स के साथ खेला जो IHF बीच हैंडबॉल नियमों में परिभाषित एथलीट यूनिफॉर्म रेगुलेशन के अनुसार नहीं हैं."

Women Beach Handball
  • 6/8

वहीं नॉर्वे के हैंडबॉल फेडरेशन (NHF) ने घोषणा की कि वे अपने खिलाड़ियों के लिए जुर्माना अदा करेंगे, साथ ही फेडरेशन ने टीम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया. 

Women Beach Handball
  • 7/8

NHF ने कहा, "हमें इन लड़कियों पर गर्व है जो बीच हैंडबॉल में यूरोपीय चैंपियनशिप में हैं. हम नॉर्वेजियन हैंडबॉल फेडरेशन आपके पीछे खड़े हैं और आपका समर्थन करते हैं. हम ड्रेस कोड के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों को बदलने के लिए संघर्ष करना जारी रखेंगे, ताकि खिलाड़ी अपने आरामदेह कपड़ों में खेल सकें."

Women Beach Handball
  • 8/8

गौरतलब है कि महिला टीम के लिए ड्रेस कोड बिकनी है, जबकि पुरुष टीम के लिए ड्रेस कोड टाइट-फिटिंग टैंक टॉप और शॉर्ट्स है.  

Advertisement
Advertisement