scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

दर्जनों महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर रखा था इस शख्स ने, शरीर पर गुदवा देता था अपना नाम

 Keith Raniere Nxivm
  • 1/7

अमेरिका में एक ऐसे समूह के नेता को 120 साल जेल की सजा दी गई है जो महिलाओं की मदद करने के नाम पर उन्हें सेक्स स्लेव बना देता था. NXIVM सेक्स कल्ट लीडर कीथ रेनीर महिलाओं को भूखा रखता था, उनके शरीर पर अपना नाम गुदवा देता था और अक्सर उन्हें सेक्स करने का आदेश देता था. 
 

 Keith Raniere Nxivm
  • 2/7

मंगलवार को अमेरिका की एक अदालत ने कीथ रेनीर को सेक्स ट्रैफिकिंग और अन्य अपराधों के लिए 120 साल जेल की सजा सुनाई. कीथ की उम्र 60 साल है. उस पर 17 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया. कीथ के खिलाफ NXIVM कंपनी के 15 पूर्व सदस्यों से अदालत में बयान दिया था. 

 Keith Raniere Nxivm
  • 3/7

कोर्ट में कैमिला नाम की एक महिला ने बताया कि जब वह 12 साल की थी, तब 45 साल के रहे कीथ ने उनके साथ संबंध बनाए थे. इसके बाद करीब 12 साल तक कीथ के साथ उनका शारीरिक संबंध रहा. इतना ही नहीं, कैमिला की दो बहनों के भी कीथ के साथ संबंध थे. कैमिला की मां और पिता भी रेनीर के फॉलोअर्स थे. कैमिला के पिता और एक बहन आज भी कीथ पर भरोसा करती हैं. 

Advertisement
 Keith Raniere Nxivm
  • 4/7

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लौरेन साल्जमैन नाम की महिला ने बताया था कि जब उन्होंने NXIVM के एक ग्रुप को ज्वाइन किया तो उन्हें नेकेड होकर मसाज टेबल पर लेटने को कहा गया. इसके बाद उनके शरीर पर कीथ रेनीर नाम का गुदवा दिया गया. उन्होंने बताया कि सेक्स स्लेव के रूप में रखी जाने वाली महिलाओं का ग्रुप काफी सीक्रेट हुआ करता था और उनसे आजीवन गुलाम बने रहने का वादा लिया जाता था.
 

 Keith Raniere Nxivm
  • 5/7

वहीं, Nxivm नाम की कंपनी घोषित तौर पर लोगों की मदद करने की बात कहती थी और सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए वर्कशॉप आयोजित करती थी. कीथ रेनीर उन अमीर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था जो अपनी जिंदगी में बड़े उद्देश्य की कमी महसूस करती थीं. ऐसी महिलाओं को कीथ खुशियां दिलाने का वादा करता था और उनसे संबंध बनाता था. 
 

 Keith Raniere Nxivm
  • 6/7

एक वक्त में Nxivm हॉलीवुड में भी लोकप्रिय रही थी. कीथ ने Nxivm की स्थापना 1998 में की थी और अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के 18 हजार लोगों ने कंपनी के विभिन्न कोर्स में हिस्सा लिया था.

 Keith Raniere Victim
  • 7/7

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान इंडिया ऑक्सेनबर्ग नाम की महिला ने कहा- 'कीथ उम्मीद करता था कि मैं नेकेड होकर उसका इंतजार करूं जैसे कि मैं मांस का एक टुकड़ा हूं. मैं इतनी दुबली हो गई थी कि मेरे पीरियड आने बंद हो गए थे. उसने मेरा रेप किया.'

रिपोर्ट के मुताबिक, जो महिलाएं एक बार Nxivm का ग्रुप ज्वाइन करने के बाद ग्रुप छोड़ना चाहती थीं या ठीक से सेक्स स्लेव के रूप में काम नहीं करती थीं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. (तस्वीर में कीथ की पूर्व गर्लफ्रेंड बारबरा बूची)

Advertisement
Advertisement